ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

Big News: भाजपा नेत्री को मिला धमकी भरा पत्र बहुत रामभक्त बन रही 72 घंटे में परिवार समेत मारी जाओगी, पुलिस जांच में जुटी

अलीगढ़ : अलीगढ़ जिले के शाहजमाल के माबूद नगर निवासी भारतीय जनता पार्टी की नेता रूबी आसिफ खान को जान से मारने की धमकी मिली है
पत्र में लिखा है कि बहुत बड़ी राम भक्त बनती हो 72 घंटों में परिवार समेत जान से मार देंगे।सीसीटीवी कैमरे में एक आरोपी पत्र फेंकते हुए नजर आ रहा है।पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

- Install Android App -

बता दें कि रूबी खान ने 1 जनवरी को अपने घर में राम दरबार की प्रतिमा स्थापित की थी और ऐलान किया था कि वह 22 जनवरी तक राम लला की पूजा करती रहेंगी।इसी के बाद रूबी खान कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गईं। इससे पहले‌ रूबी खान गणेश उत्सव में अपने घर गणपति की स्थापना कर चर्चा में आईं थीं।अब रामलला की भक्ति करने पर रूबी को फिर से धमकी मिली है। शुक्रवार सुबह जब रूबी खान सो कर उठीं तो बाहर वाले कमरे में एक कागज पड़ा था,जिस पर धमकी भरी बातें लिखी हैं। सीसीटीवी चेक किया तो उसमें एक आरोपी रात में उनके घर के दरवाजे के नीचे से कागज डालता हुआ दिखाई दिया।फिलहाल रूबी ने रोरावर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।