मकड़ाई एक्सप्रेस 24 म.प्र. : विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान 17 नवंबर को होना है। जिले में मतदान के दिन सभी शासकीय, अर्धशासकीय, औद्योगिक एवं व्यवसायिक संस्थाओं में अवकाश घोषित करने के लिए कलेक्टर ने आदेश जारी किए कि कर्मचारियों को सवेतनिक अवकाश देना होगा।मत देना हर मतदाता का अधिकार है इससे किसी वंचित नही किया जाना चाहिए। इसी उददेश्य की पूर्ति के लिए मतदाताओ को मतदान की सुविधा देने के लिए राज्य शासन द्वारा अधिसूचना जारी कर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
सार्वजनिक अवकाश रहेगा –
संपूर्ण मध्य प्रदेश में विधानसभा आम चुनाव 2023 के सिलसिले में 17 नवंबर 2023 शुक्रवार को मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश का दिन होगा। उक्त संबंध में श्रम आयुक्त मध्य प्रदेश द्वारा भी परिपत्र जारी कर अवकाश संबंधी निर्देश प्रसारित किए गए है।