ब्रेकिंग
MP Gram Panchayat Bharti 2024: मध्य प्रदेश में ग्राम पंचायत में रोजगार का सुनहरा अवसर, जल्द आएगी भर्... 200 रुपये तक बढ़ सकते हैं सोयाबीन के भाव: जानें क्यों दिख रही है तेजी की संभावना Soyabean Mandi Rate लाड़ली बहना योजना से महिलाओं के नाम काटे जाने पर बवाल एमपी की राजनीति में गर्माहट, देखे पूरी खबर आज से छठ पूजा प्रारम्भ जानिए क्या है नियम जरुरी बातें!  आइए जानते क्या है छठ पूजा और नियम भाजपा ने खोला योजनाओं का पिटारा, महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए, युवाओं को नौकरी BJP Menifesto Jharkh... Majhi Ladki Bahin Yojana Beneficiary List: माझी लाडकी बहीण योजना की लाभार्थी लिस्ट कैसे देखें पीएम किसान योजना 19वीं किस्त: सरकार ने जारी की तारीख, इस दिन मिलेंगे ₹2000 राशन का गेहूं प्राप्त करने वाले परिवारों को मिलेगा 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर, जानिए पूरी प्रक्रि... देवास: वन विभाग की बड़ी कार्यवाही: रात्रि गस्त के दौरान 75 नग सागौन से भरा हुआ आइसर वाहन पकड़ा, आरोप... Harda news: जिले में अलग अलग घटनाओं में तीन की हुई मौत! पुलिस जांच में जुटी।

BIG News : चुनावी चंदा बटोरने में बीजेपी नंबर 1 पर दूसरे पर भी नही है कांग्रेस तो आखिर है कौन….

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 दिल्ली। देश की सियासत में अचानक एक भूचाल आ गया हैं लोकसभा चुनाव से पहले भातरीय निर्वाचन आयोग ने इलेक्टोरल बान्ड से संबधित डाटा जारी किया हैं। जानकारी है कि स्टेट बैंक आफ इंडिया ने 12 मार्च को चुनाव आयोग से इलेक्टोरल संबधित डाटा सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उपलब्ध कराया था।
किसे मिला सबसे ज्यादा चुनावी चंदा

चुनाव आयोग डेटा जारी करने के बाद हर एक के मन में उत्सुकता बनी हुई है कि किस पार्टी को कितना चुनावी फंड मिलता है। देश में सबसे ज्यादा चुनावी फंड जुटाने वाली पार्टी कौन सी हेै। लोगो के दिमाग में एक बात घूम रही है कि आखिर वह कौन सी राजनीतिक पार्टी हैं। जिसे सबसे ज्यादा चुनावी चंदा मिला है। जारी डेटा के अनुसार विगत 5 वर्षो में बीजेपी ने सबसे ज्यादा इलेक्शन फंड प्राप्त किया है।डेटा के अनुसार बीजेपी को 60 अरब से ज्यादा का चुनावी फंड मिला।

क्या दूसरे नंबर पर कांग्रेस है

- Install Android App -

अब लोगो को लोकप्रियता के आधार पर बीजेपी के बाद कांग्रेस का नंबर आना चाहिए मगर ऐसा नही हैं। पहले नंबर पर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस जरुर है चुनावी फंड जुटाने पर यह दूसरे नंबर देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस नहीं है। लोग सोच रहे है तो फिर कौन है दूसरे नंबर से सबसे अधिक चुनावी फंड जुटाने वाली पार्टी ।बीजेपी के बाद दूसरे नंबर पर टीएमसी और तीसरे पर कांग्रेस है।

पिछले 5 साल का रिकार्ड है

SBI ने रिपोर्ट में बताया कि अप्रैल 2019 से फरवरी 2024 के बीच अलग-अलग राजनीतिक दलों की ओर से 22,217 चुनावी बॉन्ड की खरीद और इस्तेमाल पर पूरा डेटा जारी किया है। पूरे देश में चुनावी चंदा के रुप में सबसे ज्यादा राशि एकत्रित करने वाली पार्टी बीजेपी है। पार्टी को 12 अप्रैल 2019 से 24 जनवरी 2024 तक 6,060 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। ये भुनाए गए कुल बॉन्ड का 47.5 फीसदी है। इस मामले में दूसरे नंबर पर ममता बनर्जी की पार्टी ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस रही। टीएमसी ने चुनावी चंदे के तहत 1609 करोड़ रुपये प्राप्त किए। तीसरे नंबर पर देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस का नंबर आ रहा है, जिसे 1421 करोड़ रुपये मिले। कांग्रेस के बाद 4 नंबर पर भारत राष्ट्र समिति है। उन्हें 1214 करोड़ रुपये चुनावी बॉन्ड के तौर पर मिले। इसके बाद 5 नंबर बीजू जनता दल है, जिन्हें 775 करोड़ रुपये मिले। बीजेडी के बाद द्रविड़ मुनेत्र कड़गम डीएमके है। जिसे 639 करोड़ रुपये चुनावी चंदे में मिला।

अप्रैल 2019 से फरवरी 2024 का है डेटा
भारतीय निर्वाचन आयोग ( ECI) की ओर से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से साझा की गई डिटेल्स के बाद चुनावी बॉन्ड को लेकर यह डेटा जारी किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने 15 मार्च तक की ECI वेबसाइट पर इसे सार्वजनिक करने का आदेश दिया था।