ब्रेकिंग
खातेगांव: तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा वृक्षारोपण अभियान जारी Bhopal News: खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी... Harda News: खिरकिया में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने किया पौधरोपण Harda News: पशु चिकित्सा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न Harda News: कृषि वैज्ञानिकों ने सोयाबीन फसल के लिए किसानों को दी सलाह Aaj Ka Rashifal : राशिफल दिनांक 05 जुलाई 2024 | जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे खिरकिया : समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया व... नर्मदापुरम : 5 जुलाई पृथ्‍वी बनायेगी सूर्य से सबसे अधिक दूरी – सारिका घारू Sirali News: विद्युत विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर ने फांसी लगाकर आत्महत्या का किया प्रयास, जिला अस्पताल ... Big News Mp : पिकअप ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी 03 की मौत

BIG News : चुनावी चंदा बटोरने में बीजेपी नंबर 1 पर दूसरे पर भी नही है कांग्रेस तो आखिर है कौन….

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 दिल्ली। देश की सियासत में अचानक एक भूचाल आ गया हैं लोकसभा चुनाव से पहले भातरीय निर्वाचन आयोग ने इलेक्टोरल बान्ड से संबधित डाटा जारी किया हैं। जानकारी है कि स्टेट बैंक आफ इंडिया ने 12 मार्च को चुनाव आयोग से इलेक्टोरल संबधित डाटा सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उपलब्ध कराया था।
किसे मिला सबसे ज्यादा चुनावी चंदा

चुनाव आयोग डेटा जारी करने के बाद हर एक के मन में उत्सुकता बनी हुई है कि किस पार्टी को कितना चुनावी फंड मिलता है। देश में सबसे ज्यादा चुनावी फंड जुटाने वाली पार्टी कौन सी हेै। लोगो के दिमाग में एक बात घूम रही है कि आखिर वह कौन सी राजनीतिक पार्टी हैं। जिसे सबसे ज्यादा चुनावी चंदा मिला है। जारी डेटा के अनुसार विगत 5 वर्षो में बीजेपी ने सबसे ज्यादा इलेक्शन फंड प्राप्त किया है।डेटा के अनुसार बीजेपी को 60 अरब से ज्यादा का चुनावी फंड मिला।

क्या दूसरे नंबर पर कांग्रेस है

अब लोगो को लोकप्रियता के आधार पर बीजेपी के बाद कांग्रेस का नंबर आना चाहिए मगर ऐसा नही हैं। पहले नंबर पर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस जरुर है चुनावी फंड जुटाने पर यह दूसरे नंबर देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस नहीं है। लोग सोच रहे है तो फिर कौन है दूसरे नंबर से सबसे अधिक चुनावी फंड जुटाने वाली पार्टी ।बीजेपी के बाद दूसरे नंबर पर टीएमसी और तीसरे पर कांग्रेस है।

पिछले 5 साल का रिकार्ड है

SBI ने रिपोर्ट में बताया कि अप्रैल 2019 से फरवरी 2024 के बीच अलग-अलग राजनीतिक दलों की ओर से 22,217 चुनावी बॉन्ड की खरीद और इस्तेमाल पर पूरा डेटा जारी किया है। पूरे देश में चुनावी चंदा के रुप में सबसे ज्यादा राशि एकत्रित करने वाली पार्टी बीजेपी है। पार्टी को 12 अप्रैल 2019 से 24 जनवरी 2024 तक 6,060 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। ये भुनाए गए कुल बॉन्ड का 47.5 फीसदी है। इस मामले में दूसरे नंबर पर ममता बनर्जी की पार्टी ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस रही। टीएमसी ने चुनावी चंदे के तहत 1609 करोड़ रुपये प्राप्त किए। तीसरे नंबर पर देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस का नंबर आ रहा है, जिसे 1421 करोड़ रुपये मिले। कांग्रेस के बाद 4 नंबर पर भारत राष्ट्र समिति है। उन्हें 1214 करोड़ रुपये चुनावी बॉन्ड के तौर पर मिले। इसके बाद 5 नंबर बीजू जनता दल है, जिन्हें 775 करोड़ रुपये मिले। बीजेडी के बाद द्रविड़ मुनेत्र कड़गम डीएमके है। जिसे 639 करोड़ रुपये चुनावी चंदे में मिला।

- Install Android App -

अप्रैल 2019 से फरवरी 2024 का है डेटा
भारतीय निर्वाचन आयोग ( ECI) की ओर से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से साझा की गई डिटेल्स के बाद चुनावी बॉन्ड को लेकर यह डेटा जारी किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने 15 मार्च तक की ECI वेबसाइट पर इसे सार्वजनिक करने का आदेश दिया था।

Don`t copy text!