ब्रेकिंग
हरदा: राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ दर्दनाक हादसा, अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर,, युवक की मौत RTE Admission 2025: खुशखबरी! RTE के तहत आवेदन करने की तारीख आई, 2 मई को निकलेगा लॉटरी का रिजल्ट! MP: यात्री बस पलटने से 3 यात्रियों की मौत 25 घायल!  खातेगांव में 1.40 करोड़ की लागत से घटिया नालो का निर्माण, वार्ड पार्षद ने ठेकेदार के भुगतान पर रोक ल... होटलो में चल रहा सेक्स रैकेट का गंदा खेल ! पुलिस की छापामारी में मिली 23 युवतियां  7  युवक धराएं समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम 24 मार्च को होगा, देश की जनता के लिए जानना बहुत जरूरी 23 मार्च को शहीद दिवस क्यो कहा जाता है!  सभी अधिकारी राजस्व वसूली बढ़ाएं, प्रकरणों का निराकरण समय पर करें: कलेक्टर श्री सिंह ने सभी राजस्व अधि... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। डेढ़ साल पहले जिस महिला का हुआ था मर्डर वो जिंदा घर लौटी ,परिजन कर चुके थे  अंतिम संस्कार,  महिला की ...

Big news: छिपाबड़ पुलिस को मिली सफलता, 2 चोरों को किया गिरफतार, चोरी का माल जप्त

खिरकिया। छीपाबड़ थाना पुलिस टीम ने चोरी के एक मामले में 72 घंटे में आरोपी चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार

थाना छीपाबड़ में फरियादी अशोक पिता बद्रीप्रसाद अग्रवाल ने दिनांक 02.09.23 को थाना छीपाबड़ हाजिर आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि थी की उसकी जमीन के बाजू में पुरूषोत्तम मोदानी निवासी इंदौर की क्रेशर मशीन थी । जो विगत 07-08 साल से बंद पड़ी है। . उक्त क्रेशर की जमीन मेरे व्दारा मोदानी जी से खरीद ली गई है.।
दिनांक 2 सितम्बर को जब श्री अग्रवाल सुबह 08 बजे अपनी धनबाड़ा वाली जमीन पर पहुंचा तो देखा कि उक्त क्रेशर प्लांट पर लगी पुरानी क्रेशर मशीन के पार्ट टांगने वाली टेकी, कन्वेयर, एवं अन्य सामान प्लांट करीबन 165000 रूपये का गायब थे।
. फरियादी अशोक अग्रवाल की रिपोर्ट पर थाना छीपाबड़ में अपराध क्रमांक 436/ 23 धारा 379 का कायम कर विवेचना में लिया गया.।

- Install Android App -

उक्त अपराध में संलिप्त आरोपियों की तलाश एवं पतारसी हेतू पुलिस अधीक्षक हरदा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी खिरकिया निर्देशन में एवं थाना प्रभारी छीपाबड़ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना छीपाबड़ व्दारा टीम का गठन किया गया।
. टीम द्वारा कठिन परिश्रम कर मुखविर की सूचना पर दिनांक 04.09.23 की सुबह आरोपियों को बम्हनगांव रोड धनबाड़ा से दो आरोपी भगतराम पिता चतर सिंह बंजारा – उम्र-55 साल निवासी ग्राम धनवाड़ा एवं शैतान सिंह पिता तुलसीराम राजपूत उम्र 32 सील निवासी सुकल्यातलाई थाना किल्लौद जिला खंडवा को गिरफ्तार किया गया।

जिनसे पूछताछ कर चोरी का माल एक नीले कलर के सोनालिका ट्रॉली में भरा हुआ क्रेशर का टूटा फूटा कटा पिटा लोहा करीबन 02 टन कीमती 80,000 हजार रूपये जप्त किया गया. बाद आरोपियों को माननीय न्यायालय खिरकिया पेश किया गया जहां से आरोपियों से पूछताछ हेतू 01 दिन का पीआर लिया गया। पुलिस को शंका है कि उक्त दोनों आरोपियों के साथ अन्य आरोपी भी हो सकते हैं पुलिस व्दारा पूछताछ जारी है.।

उक्त आरोपियों की तलाश में निकिता विल्सन थाना प्रभारी छीपाबड़, उप निरी. संतोष श्रीवास्तव, उप निरी. प्रियंका पाठक, सउनि संजय शर्मा, प्र.आर. कंचन सिंह राजपूत, आर, रविन्द्र गोयल, आर. मिथिलेश यादव, आर. त्रिवेन्द्र तोमर महत्वपूर्ण भूमिका रही।