ब्रेकिंग
खरगोन: लापता महिला हरदा में मिली, तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा अपहरण जान से मारने की धमकी केस दर्ज, ... खातेगांव: अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य महकमे ने किया वृक्षारोपण, एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत Harda: शराब पीकर वाहन चलाने वाले 4 वाहन चालक पकड़ाए। मशीन से किया शराब परीक्षण ,जांच में हुई पुष्टि ... Bhopal:समाज सेवा के रूप में कार्य सम्पादित करें समिति प्रबंधक - विश्वास कैलाश सारंग, सहकारिता मंत्री हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाया एम.डी ड्रग्स एवं अवैध शराब का मुद्दा, पूर्ण तरह से प... Harda news: यातायात प्रभारी संदीप सुनेश ने स्कूली बच्चों को बताई यातायात पुलिस की कार्यप्रणाली, संके... सिवनी मालवा: सामाजिक कार्यकर्ताओं व समिति सदस्यों ने अपने जन्मदिन पर लगाए पौधे हरदा मप्र:मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के 6 प्रकरण दर्ज राजौरी जिले के एक गांव में आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा चौकी पर गोलीबारी ,एक सैनिक घायल, अमरनाथ यात्रा... हरदा: एक बृक्ष १०० पुत्र समान कार्यक्रम हुआ आयोजित,वृक्ष मित्रों का हुआ सम्मान, युवा समाजसेवी पत्रका...

Big News: दस रुपए के लिए गर्दन पर चापड़ से वार कर दिया लहूलुहान, आरोपी युवक के पिता है कसाई

यूपी के प्रयागराज औद्योगिक क्षेत्र में एक इंजीनियर कॉलेज के सामने शुक्रवार को बीटेक छात्र लारैब हाशमी ने टिकट के विवाद में चापड़ से ई- बस के कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर जानलेवा हमला कर दिया। चापड़ से उसकी गर्दन पर ताबड़तोड़ वार किया। बस में मौजूद रोडवेज के दूसरे कर्मचारी ने विरोध किया तो उस पर भी हमला कर दिया। इसके बाद उसने धार्मिक टिप्पणी करते हुए एक वीडियो बनाया जिसमें वह कह रहा है कि उसने पैगंबर साहब के अपमान पर हमला किया। इस घटना ने राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल हत्याकांड की याद दिला दी। कन्हैयालाल को दो लोगों ने बेरहमी से कत्ल कर डाला था और फिर सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर हत्या की बात भी कबूल की थी। अचानक हुई इस घटना से बस में खलबली मच गई। दहशत में छात्र-छात्राएं चीखने लगे। बस से उतरकर कॉलेज की ओर भागे। वारदात के बाद घायल बस कंडक्टर को गंभीर हालत में एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं आरोपी छात्र चापड़ लेकर भाग निकला। उसने धार्मिक टिप्पणी करते हुए एक वीडियो बनाया जिसमें वह कह रहा है कि मैने उसे मार दिया है। वह जिंदा नहीं बचेगा। उर्दू और फारसी शब्दों का प्रयोग करते हुए बनाया गया 128 मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आरोपी छात्र ने अपने कॉलेज के दोस्तों के व्हाट्स एप ग्रुप और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे शेयर किया।

कुछ देर बाद पुलिस ने छापामारी करके आरोपी बीटेक छात्र को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद शाम को पुलिस छात्र को लेकर चापड़ की बरामदगी के लिए चाड़ी के जंगल की ओर गई। चापड़ उठाने के बहाने छात्र ने पहले से छिपाकर रखी पिस्टल निकालकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस से छात्र की मुठभेड़ हो गई।
पुलिस ने घेराबंदी करके क्रास फायरिंग की जिसमें बीटेक छात्र लारैब हाशमी के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने घायल छात्र को अस्पताल भेजा है। पुलिस मुठभेड़ की सूचना पर डीसीपी यमुनानगर नगर, एसीपी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए एटीएस समेत कई केंद्रीय एजेंसियां जुट गई है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कहीं बीटेक छात्र किसी प्रतिबंधित संगठन से जुड़ा तो नहीं है।

दस रुपये के विवाद में बहाया खून –

महज दस रुपये के लिए बीटेक छात्र लारैब हाशमी जान लेना चाहता था। उसने साजिश के तहत अपने कॉलेज के बैग में मुर्गा काटने वाला चापड़ छिपाकर रखा था। ई-बस परिचालक पर सरेआम छात्र ने चापड़ से हमला कर दिया तो उसके साथ पढ़ने वाले विद्यार्थी सहम गए। दहशत का आलम ये था कि खून से लथपथ परिचालक को छोड़कर छात्र-छात्राएं कॉलेज के अंदर भागे। वारदात की जानकारी मिलने पर ई-बस चालक व परिचालकों ने अपनी गाड़ियां नैनी में खड़ी करके विरोध जताया। इसके कारण यात्रियों को आवागमन की असुविधा हुई। पुलिस ने बताया कि आरोपी बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र लारैब हाशमी हाजीगंज, सोरांव का रहने वाला है। उसके पिता पोल्ट्री फार्म चलाते हैं। शुक्रवार सुबह वह शांतिपुरम फाफामऊ से नैनी जाने वाली ई-बस से कॉलेज जा रहा था। बस में यात्रियों के अलावा कॉलेज की छात्राएं भी बैठी थीं। बस कॉलेज पहुंचने वाली थी। उससे पहले ही डेज मेडिकल के पास कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा (सेमरी, सरायममरेज) ने 40 रुपये का टिकट बनाकर दिया।

लारैब हाशमी ने 30 रुपये किराया बताया। 10 रुपये के चक्कर में विवाद हो गया। आरोप है कि इस दौरान छात्र ने बैग से चापड़ निकाला और हरिकेश की गर्दन पर वार कर दिया। वह खून से लथपथ हो गया। दोबारा बचाने की कोशिश की तो हाथ और अन्य जगहों पर चोट आई।
इसी बस में बस कंडेक्टर नंदन यादव यात्रा कर रहा था। नंदन ने बताया कि उसने बचाने की कोशिश की तो उसे भी मारने की कोशिश की जिससे उसके हाथ में चोट आई। इधर, बस कंडक्टर गंभीर रूप से जख्मी होकर बस की सीढ़ी पर गिर गया। इस घटना से हड़कंप मच गया।

- Install Android App -

खबर स्त्रोत्र @हिंदुस्तान न्यूज एजेंसी

Don`t copy text!