ब्रेकिंग
2025 में अब बिना लाइन लगाए, घर बैठे करें Ration Card Online Apply, पाएं सस्ता अनाज और ढेरों सरकारी फ... 2025 में घर बैठे बनाएं अपना E Shram Card, पाएं ₹3000 पेंशन और लाखों के फायदे! जानें पूरी प्रक्रिया MP Board 10वीं-12वीं वालों के लिए सुनहरा मौका फेल या कम नंबर? अब दोबारा परीक्षा दें! MP Board Second... पाकिस्तान के मित्र तुर्की से भारतीयो ने की अपनी डील की कैन्सिल! व्यापारियो और पर्यटकों ने किया किनार... हरदा: नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, आज रहटगांव में होगा कार्यकम, Aaj ka rashifal: आज दिनांक 16 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Ladli bahna: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाडली बहनों के खाते में राशि अंतरित की टिमरनी: एस.डी.ई.आर.एफ. ने टिमरनी फॉरेस्ट डिपो में आम नागरिकों को दिया नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण Harda: पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें! कलेक्टर श्री जैन ने बैठ... लव जिहाद हंडिया : 16 साल की किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया 27 साल का अफराज, भेरूंदा में पकड़ाया, ...

Big News: दस रुपए के लिए गर्दन पर चापड़ से वार कर दिया लहूलुहान, आरोपी युवक के पिता है कसाई

यूपी के प्रयागराज औद्योगिक क्षेत्र में एक इंजीनियर कॉलेज के सामने शुक्रवार को बीटेक छात्र लारैब हाशमी ने टिकट के विवाद में चापड़ से ई- बस के कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर जानलेवा हमला कर दिया। चापड़ से उसकी गर्दन पर ताबड़तोड़ वार किया। बस में मौजूद रोडवेज के दूसरे कर्मचारी ने विरोध किया तो उस पर भी हमला कर दिया। इसके बाद उसने धार्मिक टिप्पणी करते हुए एक वीडियो बनाया जिसमें वह कह रहा है कि उसने पैगंबर साहब के अपमान पर हमला किया। इस घटना ने राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल हत्याकांड की याद दिला दी। कन्हैयालाल को दो लोगों ने बेरहमी से कत्ल कर डाला था और फिर सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर हत्या की बात भी कबूल की थी। अचानक हुई इस घटना से बस में खलबली मच गई। दहशत में छात्र-छात्राएं चीखने लगे। बस से उतरकर कॉलेज की ओर भागे। वारदात के बाद घायल बस कंडक्टर को गंभीर हालत में एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं आरोपी छात्र चापड़ लेकर भाग निकला। उसने धार्मिक टिप्पणी करते हुए एक वीडियो बनाया जिसमें वह कह रहा है कि मैने उसे मार दिया है। वह जिंदा नहीं बचेगा। उर्दू और फारसी शब्दों का प्रयोग करते हुए बनाया गया 128 मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आरोपी छात्र ने अपने कॉलेज के दोस्तों के व्हाट्स एप ग्रुप और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे शेयर किया।

कुछ देर बाद पुलिस ने छापामारी करके आरोपी बीटेक छात्र को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद शाम को पुलिस छात्र को लेकर चापड़ की बरामदगी के लिए चाड़ी के जंगल की ओर गई। चापड़ उठाने के बहाने छात्र ने पहले से छिपाकर रखी पिस्टल निकालकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस से छात्र की मुठभेड़ हो गई।
पुलिस ने घेराबंदी करके क्रास फायरिंग की जिसमें बीटेक छात्र लारैब हाशमी के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने घायल छात्र को अस्पताल भेजा है। पुलिस मुठभेड़ की सूचना पर डीसीपी यमुनानगर नगर, एसीपी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए एटीएस समेत कई केंद्रीय एजेंसियां जुट गई है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कहीं बीटेक छात्र किसी प्रतिबंधित संगठन से जुड़ा तो नहीं है।

दस रुपये के विवाद में बहाया खून –

- Install Android App -

महज दस रुपये के लिए बीटेक छात्र लारैब हाशमी जान लेना चाहता था। उसने साजिश के तहत अपने कॉलेज के बैग में मुर्गा काटने वाला चापड़ छिपाकर रखा था। ई-बस परिचालक पर सरेआम छात्र ने चापड़ से हमला कर दिया तो उसके साथ पढ़ने वाले विद्यार्थी सहम गए। दहशत का आलम ये था कि खून से लथपथ परिचालक को छोड़कर छात्र-छात्राएं कॉलेज के अंदर भागे। वारदात की जानकारी मिलने पर ई-बस चालक व परिचालकों ने अपनी गाड़ियां नैनी में खड़ी करके विरोध जताया। इसके कारण यात्रियों को आवागमन की असुविधा हुई। पुलिस ने बताया कि आरोपी बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र लारैब हाशमी हाजीगंज, सोरांव का रहने वाला है। उसके पिता पोल्ट्री फार्म चलाते हैं। शुक्रवार सुबह वह शांतिपुरम फाफामऊ से नैनी जाने वाली ई-बस से कॉलेज जा रहा था। बस में यात्रियों के अलावा कॉलेज की छात्राएं भी बैठी थीं। बस कॉलेज पहुंचने वाली थी। उससे पहले ही डेज मेडिकल के पास कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा (सेमरी, सरायममरेज) ने 40 रुपये का टिकट बनाकर दिया।

लारैब हाशमी ने 30 रुपये किराया बताया। 10 रुपये के चक्कर में विवाद हो गया। आरोप है कि इस दौरान छात्र ने बैग से चापड़ निकाला और हरिकेश की गर्दन पर वार कर दिया। वह खून से लथपथ हो गया। दोबारा बचाने की कोशिश की तो हाथ और अन्य जगहों पर चोट आई।
इसी बस में बस कंडेक्टर नंदन यादव यात्रा कर रहा था। नंदन ने बताया कि उसने बचाने की कोशिश की तो उसे भी मारने की कोशिश की जिससे उसके हाथ में चोट आई। इधर, बस कंडक्टर गंभीर रूप से जख्मी होकर बस की सीढ़ी पर गिर गया। इस घटना से हड़कंप मच गया।

खबर स्त्रोत्र @हिंदुस्तान न्यूज एजेंसी