ब्रेकिंग
Bhopal harda: राजपूत छात्रावास में हुई दुर्भाग्यपूर्ण  घटना के संदर्भ में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख... बीएचआरसी टीम की नई मानवीय पहल: जरुरतमंदों के लिए कपड़ों का वितरण अभियान किया शुरू, जरूरतमंदों को कपड... हरदा में ऑटो रिक्शा रैली के माध्यम से दिया गया नशा मुक्ति का संदेश 19 साल में भी दुकान बिक्री की राशि जमा नहीं चेहरा देखकर कार्रवाई कर रही हरदा नगर पालिका – बकायेदारों... भारत और ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौते पर किए हस्ताक्षर हरदा लायंस क्लब ने हरियाली अमावस्या पर किया पौधारोपण  सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक विकास अग्रवाल ने स्कूल संचालक से की अभद्रता हरदा: सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचायें और 25 हजार रूपये पायें मुंबई ट्रेन ब्लास्ट : सभी 12 दोषियों को बरी करने पर रोक रूस : 50 यात्रियों को ले जा रहा विमान क्रैश

Big News: फातिमा बनकर अंजू पाकिस्तान से लौटी भारत, आखिर अब क्या इसका मंसूबा –

पति और बच्चो से झूठ बोलकर पाकिस्तान जाकर नसरुल्ला से शादी रचाई अब भारत मे रहने का ठिकाना है नही और बच्चो से मिलने का बहाना बता रही हैं खूफिया ऐजेंसी का सिरदर्द बढ़ा –

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 दिल्ली : बहुचर्चित महिला अंजू जो 4 माह पूर्व अपने पति और बच्चो को छोड़कर सोशल मीडिया पर बने दोस्त के बुलावे पर पाकिस्तान जा पहुंची थी। बुधवार को वह वाघा बार्डर से होते हुए भारत में आ गई है। बताया जा रहा है कि उसका पति नसरुल्ला उसे बार्डर तक छोड़ने भी आया था। अंजु 4 माह पूर्व 21 जुलाई को राजस्थान जिला अलवर से पाकिस्तान गई थी। जहां उसने 25 जुलाई को नसरुल्ला से विवाह कर फातिमा बन गई।

- Install Android App -

जानकारी के अनुसार अंजु की एक 15 वर्ष की बेटी और एक बेट 6वर्ष का हैं जो अपने पिता अरविंद के साथ अलवर जिले भिवाड़ी में रहते है। अंजू की दोस्ती चार वर्ष पूर्व इंटरनेट मीडिया पर पाकिस्तानी नागरिक नसरुल्ला के साथ हुई थी।उससे मिलने के लिए उसने पासपोर्ट बनवाया था जिसमें पति से कहा कि वह विदेश घूमना चाहती हैं सहेली से मिलने का कहकर झूठ बोला और वह नसरुल्ला से मिलने पहुची थी किसी को भनक तक नही लगने दी।अब वह पाकिस्तान से वापस लौटी है तो उसके मंसूब क्या है… वही कुछ दिन पूर्व नसरुल्ला ने पाकिस्तानी मीडिया से कहा था कि अंजु कुछ दिनों के लिए भारत जायेगी और अपने बच्चो से मिलकर वापस लौट आयेगी। अंजु से अमृतसर एयर पोर्ट पर मीडिया ने सवाल किया तो वह बोली मै बहुत खुश हूं नो कमेंट कह कर वहां दिल्ली की ओर रवाना हो गई।

source  ( Internet )