ब्रेकिंग
हरदा : होमगार्ड जवान की लाश कलेक्टर कार्यालय में मिली, रात्रि गश्त में ड्यूटी पर तैनात था जवान!  मप्र में मंगलवार को 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट सड़क पर विचरण करने वाले निराश्रित पशुओं को गौशाला भिजवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में अधिकारियों ... शिवपुर पुलिस द्वारा अवैध गांजा बिक्री करने वाले हरदा के आरोपी को पकड़ा, 4 किलो गांजा सहित बाइक जब्त बागेश्वर धाम : दीवार गिरने से महिला श्रद्धालु की मौत गुरु पूर्णिमा के लिए धीरेंद्र शास्त्री ने की य... बड़ी खबर : बिहार में एक परिवार के 5 लोगो को जिंदा जलाया आदिवासी परिवार मे डायन होने का आरोप लगाया था... अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर

Big News : भूकंप से हिल उठी प्रदेश की धरती, इन जगहों पर महसूस हुआ झटका, डरकर घर से बाहर भागे लोग

करीब 8 बजकर 33 मिनट तीन सेकेंड पर भूकंप का यह झटका महसूस किया

देहरादून। आज सुबह उत्तराखंड की धरती एक बार फिर भूकंप से डोल गई। हालिया कुछ दिनों में आ रहे भूकंप की इस नई कड़ी को उत्तराखंड में बड़े भूकंप की पूर्व चेतावनी के तौर पर लिया जा रहा है। रविवार की सुबह उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में भूकंप का जो तेज झटका महसूस किया गया, उससे दहाशतजदा लोगों ने घरों से बाहर निकलकर सड़क पर दौड़ लगा दी। फिलहाल इस भूकम्प के झटके की वजह से कहीं किसी नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं आई है।

- Install Android App -

रविवार को लोगों की छुट्टी के दिन आए भूकंप के यह झटके प्रदेश की राजधानी देहरादून सहित मसूरी से लेकर उत्तरकाशी तक महसूस किए गए। जिला मुख्यालय उत्तरकाशी सहित डुंडा भटवाड़ी बड़कोट नौगांव क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिला रुद्रप्रयाग में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। अलबत्ता राज्य का कुमाउं मंडल इससे अछूता रहा। करीब 8 बजकर 33 मिनट तीन सेकेंड पर भूकंप का यह झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल में 4.5 आंकी गई।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का आक्षांस 30.67 और देशांतर 78.60 था साथ ही इसका केंद्र जमीन के भीतर करीब पांच किलोमीटर था. जो उत्तरकाशी के चिन्यालीसौंड से करीब 35 किमी दूर टिहरी जिले में बताया जा रहा है। गौरतलब है कि भूकंप के मद्देनजर हिमालयी राज्य उत्तराखंड को बेहद संवेदनशील माना जाता है। भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील जोन पांच में इसके रुद्रप्रयाग (अधिकांश भाग), बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी जिले के हिस्से आते हैं, जबकि ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी व अल्मोड़ा जोन चार में हैं।