सिवनी मालवा । तहसील मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर प्रसिद्ध देव स्थल भिलट बाबा मैं सावन के सातवें सोमवार को एक अकाव के पेड़ पर ऐसा चमत्कार हुआ कि लोग अचंभित हो गए। इस पेड़ में भगवान भोलेनाथ के त्रिशूल बन रहे हैं। जिसे देखने के लिए भक्तों की भीड़ लग रही है वैसे तो बहुत अकाव के
पेड़ आसपास है लेकिन एक ही पेड़ पर टहनी और पत्तों से स्वयं भगवान भोलेनाथ के त्रिशूल का आकार बना हुआ तने से निकलते हुए दिखाई दे रहा है। देखने वालों की भीड़ जमा हो रही है प्रत्यक्षदर्शी अनिल यादव ने बताया कि सावन के माह में यह तो भगवान का चमत्कार है जो साक्षात भगवान अकाव के पेड़ मे त्रिशूल के रूप में दर्शन दे रहे हैं जिसे देखने वालों की भीड़ लग रही है।