ब्रेकिंग
टिमरनी: मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत डोर टू डोर सर्वे कर चल रहा, ग्राम बोरी में हुआ शिविर का ... हरदा :  अंतराष्ट्रीय कवि स्वर्गीय माणिक वर्मा की स्मृति में होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन कमिश्नर श्री तिवारी ने टिमरनी मे रेन बसेरे का औचक निरीक्षण किया! मुसाफिरों के लिए गर्म पानी, अलाव की... हरदा विधायक डॉ. दोगने के प्रयासों से मिली हरदा जिले को कई सौगातें! पढ़े पूरी खबर जिला कांग्रेस कमेटी हरदा द्वारा मौन विरोध प्रदर्शन किया ! अमित शाह माफी मांगे – ओम पटेल बिहार में आएगी 'माई-बहन मान योजना', गरीब महिलाओं को हर महीने मिलेंगे ₹2500 – तेजस्वी का बड़ा ऐलान Pran Vayu Devata Yojana: 75 साल पुराने पेड़ो पर मिलेगी पेंशन, देखे पूरी खबर माझी लड़की बहिन योजना में बड़ा बदलाव हजारों महिलाओं के नाम सूची से हटाए गए, जानें वजह बांग्लार बारी योजना: अब हर गरीब परिवार का सपना होगा पूरा, घर बनाने के लिए मिलेंगे 1.2 लाख रुपये! हर विधवा महिला को आत्मनिर्भर बनाने का सुनहरा मौका! जानिए सरकार की खास योजना और कैसे मिलेगा ₹3 लाख का...

Big News: 2 बीवी, 6 गर्लफ्रेंड को एशो आराम की जिंदगी देने 5 वीं पास पीओपी मजदूर से बना मोस्ट वॉन्टेड पढ़े पूरी खबर…

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का सरोजनी नगर इलाका, यहां स्थित एक फाइव स्टार होटल का लग्जरी रेस्टोरेंट. एक शख्स अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ डिनर कर रहा था. परिवार के बीच नए साल का जश्न मनाने के लिए विदेश जाने की चर्चा चल रही थी. बेटे सिंगापुर जाने की जिद्द कर रहे थे, तो बीवी दुबई जाने की बात कह रही थी।
अभी डेस्टिनेशन तय भी नहीं हो पाया था कि अचानक वहां पुलिस आ गई. कोई कुछ समझ पाता उससे पहले पुलिस ने उस शख्स को अपनी गिरफ्त में ले लिया, पत्नी और बच्चों को घर जाने के लिए कहकर पुलिस उसे लेकर थाने आई. वहां पूछताछ के दौरान जो खुलासा हुआ, उसे सुनकर लोग दंग रह गए.

दरअसल, पुलिस की गिरफ्त में आए इस शख्स का नाम अजीत मौर्य उर्फ रमेश कुमार है। ये उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का रहने वाला है. इसने पांचवीं तक पढ़ाई की है।. साल 1999 में छठी क्लास में फेल होने के बाद परिजनों के दबाव में आकर नौकरी की तलाश में मुंबई चला गया. वहां एक ठेकेदार के पास रहकर पीवीसी फॉल्स सीलिंग का काम करने लगा. इसी दौरान उसकी मुलाकात संगीता नामक एक महिला से हुई. दोनों के बीच प्यार हो गया। साल 2000 में दोनों ने शादी कर ली. इन दोनों के सात बच्चे हैं. साल 2010 तक इनकी जिंदगी खुशहाल कटी, लेकिन इसी दौरान उसका काम छूट गया. इधर-उधर हाथ-पैर मारने के बाद काम नहीं मिला तो गोंडा लौट आया.

मुंबई में पीओपी का काम करते हुए सीखे ठगी के गुर –

- Install Android App -

मुंबई में रहने के दौरान अजीत कुछ ऐसे लोगों के संपर्क में आया, जो ठगी का काम किया करते थे. उन लोगों के साथ रहते-रहते इसने भी ठगी के गुर सीख लिए, गांव वापस आने के बाद इसने धोखाधड़ी का धंधा शुरू करने का प्लान बनाया. इसके लिए लखनऊ चला आया, यहां अपने दो साथियों प्रतापगढ़ के राजेश कुमार और अंबेडकर नगर के दीपक गुप्ता के साथ मिलकर उसने एक गैंग बनाया। इसमें मुंबई में रहने वाला सूरज कुमार भी उनका पार्टनर बन गया। सूरज फोन के जरिए शिकार की तलाश करता, उसे अपने जाल में फंसाकर अजीत, राजेश और दीपक से संपर्क कराता. ये तीनों पैसे डबल करने का लालच देकर शिकार को लखनऊ बुलाते।

असली-नकली नोट का जाल, पैसे डबल करने का लालच पहले शिकार को 100-100 रुपए के असली नोट नकली बताकर दे दिए जाते। उससे कहा जाता कि इसे ले जाकर बाजार में चलाओ। नोट चूंकि असली होते तो आसानी से चल जाते थे।. इसके बाद शिकार को उन पर भरोसा हो जाता, फिर बड़ी संख्या में पैसों की डिमांड की जाती. उन पैसों को डबल करने का वादा किया जाता. शिकार जब पैसे लेकर आता तो उसे नकली नोटों से भरा बैग देकर आरोपी फुर्र हो जाते. बैग खोलने के बाद शिकार ठगा रह जाता. इस तरह गैंग ने कई लोगों को ठगा. इनके खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हुए. लेकिन ये पुलिस की गिरफ्त में आने से बचते रहे. इसी दौरान इन्होंने उन्नाव के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार को अपने जाल में फंसा लिया।

खबर इनपुट -@आजतक