Big News : 28 वर्ष के युवक ने कुत्ते का कर दिया रेप, पड़ोसी देखकर चिल्लाया, तो तीसरी बिल्डिंग से कुत्ते को फेंका।
( उत्तर प्रदेश ) में 28-वर्षीय युवक ने एक कुत्ते का कथित तौर पर रेप किया और एक शख्स के देख लेने पर उसने कुत्ते को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। कुत्ते को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस मामले में एक महिला वकील की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने महिला वकील की शिकायत पर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा-377 के तहत केस दर्ज घोर कलयुग ही कहे की इंसान अब जानवरों को भी नही छोड़ रहा। यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में सामने आया है। आरोपी किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है।
वकील ने की शिकायत –
घटना की शिकायत अल्फा-2 क्षेत्र में रहने वाली महिला वकील ने पुलिस से की थी, जिसके बाद केस दर्ज हुआ था। घटना बुधवार रात की है। शिकायत में कहा गया है कि अल्फा-2 में किराये पर रहने वाले उनके पड़ोसी ने एक फीमेल डॉग के साथ रेप किया है। आरोपी का नाम सोनवीर है। कुछ लोगों ने उसे कुत्ते के साथ रेप करते हुए देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया। पकड़े जाने के डर से उसने कुत्ते को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया और घर का दरवाजा खोलकर फरार हो गया। जबतक पड़ोसी वहां पहुंचे वह फरार हो चुका था।