(हरदा/छिपानेर): आज शाम 6 बजे नर्मदा नदी छोटी छिपानेर से बड़ी छिपानेर के बीच बने नर्मदा नदी के पुल के पास एक दर्दनाक वाहन दुर्घटना हो गई।
अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार अर्जुन पिता छगनलाल केवट उम्र 17 साल निवासी गोंदागांव एवं नारायण पिता केवलराम विश्वकर्मा उम्र 35 साल निवासी चारखेड़ा की बाइक छीपानेर के पास नर्मदा नदी के पुल के पास आपस में टकरा गई। जिसके चलते दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए है।
जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर्स ने दोनों को इंदौर रैफर कर दिया है।