Big News Mp: मुखबिरी के शक में युवक को दी खौफनाक सजा, छुरी से लाश के किए 15 टुकड़े , पॉलीथिन में पैक कर नाले में फेका !
पुराने केस में राजीनामा का दबाव और मुखबिरी के शक में की हत्या –
ग्वालियर : मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 21 सितंबर को बहोड़ापुर का रहने वाला राजू खान अचानक लापता हो गया। राजू खान के लापता होने की शिकायत उसके परिजनों ने बहोड़ापुर थाने में दर्ज करवाई थी। 28 सितंबर को जनकगंज थाना इलाके के रामकुई पुलिया के पास स्वर्ण रेखा नाले में कुछ मानव अंग मिले। पुलिस ने नाले से इन मानव अंगों को निकलवाया. मानव अंग मिलने की जानकारी राजू खान के परिजनों को मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गए.
DNA टेस्ट से खुला राज। इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश पुलिस ने किया। इस खौफनाक हत्याकांड में आरोपी पिता और पुत्र निकले। जिन्होंने मुखबिरी के शक में युवक के टुकड़े टुकड़े कर हत्या कर दी। पैकेट में लाश के अलग अलग टुकड़े मिलने की सूचना के बाद परिजनों ने दावा किया कि यह मानव अंग राजू खान के ही हैं। उन्होंने राजू खान की हत्या का शक कल्लू खान और उसके बेटे नाजिम खान पर जताया। पुलिस ने नाले में मिले हुए मानव अंग का डीएनए टेस्ट करवाया, जो कि राजू खान के परिजनों के डीएनए से मैच हो गया। इसके बाद पुलिस ने कल्लू खान और नाजिम खान की तलाश शुरू कर दी। जल्द ही पुलिस को सफलता भी मिल गई. पुलिस ने नाजिम खान को आगरा से गिरफ्तार कर लिया.
यूपी भाग गया था नाजिम –
● नाजिम खान किराए का कमरा लेकर यूपी के आगरा में रह रहा था. पुलिस नाजिम को अपने साथ ग्वालियर ले आई और जब उसके पिता – कल्लू खान के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि कल्लू खान कुछ दिन पहले ही ग्वालियर सेंट्रल जेल में एनडीपीएस एक्ट के मामले में बंद हो चुका है. इसके बाद पुलिस ने नाजिम से सख्ती से पूछताछ की. पुलिस पूछताछ में हैरान कर देने वाला घटनाक्रम सामने आया |
स्मैक तस्करी को लेकर दुश्मनी –
पुलिस पूछताछ में नाजिम ने इस बात को कबूल किया कि उसका पिता कल्लू खान स्मैक तस्करी का काम करता है और राजू खान पर इस बात का शक था कि वह पुलिस के लिए मुखबरी कर रहा था. एक बार कल्लू खान का माल भी पकड़ा जा चुका था और उसे शक था कि इसकी मुखबरी राजू खान ने ही की है. इसी शक में कल्लू और राजू का विवाद भी हुआ था। राजू ने कल्लू के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई थी।
इसी मामले में राजीनामा करने के लिए कल्लू ने राजू को 21 सितंबर को अपने घर बुलवाया था। यहां जब कल्लू ने राजीनामा के लिए राजू पर दबाव बनाया, इसी दौरान दोनों के बीच विवाद होने लगा।
छुरी और बका से शरीर के किए टुकड़े-टुकड़े –
पुलिस ने बताया कि कल्लू ने घर में रखे हुए डंबल से राजू के सिर में वार किया, जिससे राजू वहीं गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई. इसके बाद कल्लू और नाजिम ने घर में रखे हुए छुरी और बका से राजू के शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. तकरीबन डेढ़ घंटे तक शरीर के टुकड़े करने के बाद राजू के मानव अंगों को 15 पॉलिथीन में पैक किया और पिता-पुत्र ने एक्टिवा पर बैठकर जनकगंज इलाके से गुजरने वाले नाले में अलग-अलग स्थान पर पॉलिथीन में पैक इन शव के टुकड़ों को ठिकाने लगा दिया।
यही शव के टुकड़े 28 सितंबर को पुलिस को रामकुई पुलिया के पास नाले में मिले थे. पुलिस अब तक राजू के शरीर के कुछ टुकड़े बरामद कर चुकी है और शरीर के अन्य टुकड़ों की तलाश पुलिस द्वारा लगातार की जा रही है. फिलहाल इस खौफनाक वारदात ने शहरवासियों को दहला कर रख दिया है.