Bhopal : राजधानी के बिलखिरिया इलाके में स्थित आइबीडी कालोनी में किराये से रहने वाले 19 वर्षीय छात्र अनुराग सूर्यवंशी ने ने फांसी लगाकर जान दे दी। इधर
छात्र के स्वजन ने एक रिश्तेदार पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बिलखिरिया टीआई कुंवर सिंह मुकाती के मुताबिक मूलत: छिंदवाड़ा निवासी अनुराग सूर्यवंशी अपने बड़े भाई अभिषेक के साथ भोपाल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। अभिषेक एमसीए कर रहा है। अभिषेक ने बताया कि मंगलवार सुबह दोनों कालेज चले गए। दोपहर करीब साढ़े 4 बजे वह घर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने खिड़की से अंदर देखा था तो अनुराग फांसी पर लटका था। इसके बाद दरवाजा तोड़कर कमरे में पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। अनुराग रोजाना अपने भाई के साथ ही कालेज से लौटता था, लेकिन मंगलवार को वह जल्दी लौट आया था।
पिता ने मिडिया को बताया कि हमारा एक रिश्तेदार से जमीनी विवाद चल रहा है। जमीनी विवाद के कारण रिश्तेदार ने मेरे बेटे पर छिंदवाड़ा में प्रकरण दर्ज करा दिया था। इस कारण से वह तनाव में था।