मोहन भागवत ने नाभिकुड के दर्शन किया
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 हरदा/देवास। जिले की सीमा रेखा पर मां नर्मदा के दोनो किनारों पर अदभुत और प्राचीन तीर्थ स्थान है। नर्मदा के उत्तरी किनारे पर नेमावर में भगवान सिद्धनाथ का मंदिर और दक्षिण किनारें पर हंडिया में भगवान रिद्धनाथ महादेव का मंदिर हैं इसी के मध्य में मां नर्मदा का नाभिकुंड है। जिसका पौराणिक महत्व है।
बुधवार देर शाम को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डा- मोहन भागवत नेमावर पहुंचे थे।सख्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ रात्रि विश्राम यहीं किया।
गुरुवार सुबह सूर्योदय के समय नर्मदा के घाट पर पहुंचे जहां उन्होने नाभि स्थल दर्शन किए सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे जहां उन्होने पूजा की। इसके बाद संतों के साथ बैठक की। बैठक के बाद दोपहर करीब 2 बजे नेमावर से ओंकारेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे। बैठक का केंद्र बिंदु सनातन और नर्मदा ही रहा। स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी भेंट नहीं की। पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए। बैठक स्थल व मंदिर के आसपास पुलिस बल तैनात रहा।