ब्रेकिंग
अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य तस्वीर देखिए सीएम मोहन यादव सरकार: धरती पुत्र किसान परिवार के महिलाएं , बच्चे , बुजुर्ग सभी खाद के... उज्जैन: मोहर्रम के जुलूस में बवाल युवकों ने बेरिकेड्स गिराये , 6 पुलिसकर्मी घायल

Bilaspur News : चोरो ने एसी कोच में मारा धावा, यात्रियों के सामान सहित 11 लाख की हुई चोरी

 मकड़ाई एक्सप्रेस 24 बिलासपुर। रेलवे यात्रा के दौरान हर बोगी में लिखा होता है कि अपने सामान की रक्षा स्वयं करे। एसी कोच में चोरी की घटनाओं  ने यात्रियों की सुरक्षा पर सेंध लगाई है। शालीमार – कुर्ला एक्सप्रेस व हावड़ा-मुंबई मेल के एसी कोच में चोरों की गैंग ने तीन यात्रियों के सूटकेश बैग को पार कर गहने व नकद मिलाकर 11 लाख  रुपये की चपत लगाई है।
रायपुर रेलवे स्टेशन केजीआरपी थाने में यात्रियों ने रिर्पोट दर्ज कराई। घटना रायगढ़ से बिलासपुर के बीच की बताई जा रही है। रायपुर जीआरपी ने अपराध दर्ज कर केस डायरी बिलासपुर जीआरपी थाने को भेजी।
रायपुर जीआरपी के अनुसार रांची झारखंड निवासी मधुसुदन अग्रवाल शालीमार. कुर्ला एक्सप्रेस के ए. 1 कोच की बर्थ नंबर 39,31,1,3,4,12, व 06 परिवार के साथ राऊरकेला से रायपुर जा रहे थे। बिलासपुर से ट्रेन रवाना होने के बाद सुबह 07.10 सुबह देखा तो सीट नंबर 31 के नीचे रखा उनका सूटकेश नदारद था। सूटकेश के अंदर कपडे, सोने की दो चूड़ी, एक हीरे का हार, हीरे की कान की बालियां व अंगूठी, सोने की एक चेन, कान की बाली, अंगुठी समेत छह लाख 10 हजार रुपये के गहने रखे थे। इस घटना की जानकारी उन्होंने तत्काल टीटीई को दी।
इसी प्रकार दूसरी घटना शालीमार एक्सप्रेस की हैं जिसमें संजय कुमार चैधरी निवासी झारखंड कोच की बर्थ 38,40,41 और 42 अपने स्वजन के साथ टाटानगर से रायपुर के लिए यात्रा कर रहे थें उनके सामान बर्थ 37 के नीचे रखे हुए थे।इनके बैग में कपड़ो के साथ नगद 5 लाख रुपये थे। यात्री ने भी रायपुर जीआरपी थाने में दर्ज कराई