ब्रेकिंग
जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता

BJP के इस दिग्गज नेता के फार्महाउस में चलता था सेक्स रैकेट का धंधा , छापामार कार्रवाई में हुआ बड़ा खुलासा

छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद किया

शिलांग। सेक्स रैकेट चलाने के मामले में गिरफ्तार बीजेपी नेता बर्नार्ड एन मारक के फॉर्महाउस से पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद किया है। इतना ही नहीं बीजेपी के नेता के यहां से पारंपरिक हथियार (धनुष बाण) भी मिले हैं।

- Install Android App -

बता दें कि बीजेपी नेता बर्नार्ड एन मारक को मंगलवार को यूपी के हापुड़ से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस मारक को पश्चिम गारो हिल्स जिले के तुरा लाया गया। वहीं उसके फॉर्महाउस में छापामार कार्रवाई के दौरान 35 जिलेटिन की छड़ें, 100 डेटोनेटर्स और चार क्रॉस धनुष, 15 बाण भी जब्त किए हैं।

पुलिस को विस्फोटक और हथियार तब बरामद हुए, जब जिला बाल संरक्षण इकाई और पुलिस की एक टीम रेस्क्यू किए गए बच्चों की किताबें और कपड़े लेने गई थी। रेस्क्यू किए गए 6 नाबालिगों में से एक ने खुलासा किया है कि एक के साथ शारीरिक शोषण हुआ है।

बता दें कि मारक पूर्व उग्रवादी नेता है। पुलिस ने 22 जुलाई को मारक के फॉर्महाउस पर छापा मारा था। इसके बाद से मारक फरार हो गया था। पुलिस ने इस मामले में 73 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि 6 नाबालिग (चार लड़के और 2 लड़कियों) का रेस्क्यू किया है।