मकड़ाई एक्सप्रेस 24 जयपुर। जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर एक सीएनजी टैंकर में ब्लास्ट हो गया। जिससे क्षेत्र मे धुंआ और आग फैल गई। बताया जा रहा है की टैंकर जैसे ही भांकरोटा इलाके में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने पहुंचा तभी अचानक उसमें भीषण जोरदार धमाके के साथ उसमेंं ब्लास्ट हो गया।
पाइप फैक्टरी हुई राख
टैंकर मे लगी आग की चपेट में हाइवे किनारे पाइप की फैक्ट्री आ गई। जो पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
40 वाहन जले 6 की मौत 25 घायल
अभी हालिया जानकारी के अनुसार सीएनजी टैंकर में ब्लास्ट की इसकी चपेट में हाइवे से गुजर रहे 40 वाहन आ गए और उनमें आग लग गई। जिससे 6 लोगों की मौत और 25 लोग घायल हुए हैं। घायलो को उपचार के लिए सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
पैट्रोल पम्प भी आया चपेट में
टैंकर मे ब्लास्ट हुआ और उसकी आग फैलने लगी जिससे हाइवे किनारे स्तिथ पाइप फैक्ट्री जलकर खाक हो गई। एक पेट्रोल पंप का भी हिस्सा इसकी चपेट में आया है।घटना स्थल पर मौजुद लोगो द्वारा पुलिस को ब्लास्ट की जानकरी दी गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें और डीएम व एसपी मौके पर मौजूद हैं। फायर ब्रिगेड द्वारा आग बुझा दी गई है और अब सिर्फ 1-2 वाहन ही बचे हैं।
मौके पर पहुची फायर बिग्रेड हाईवे किया बन्द
हादसे की सूचना मिलते ही राहत दल और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची आग बुझाने लगी है। एतिहात के तौर पर पुलिस ने हाइवे के दोनों ओर वाहनों को रुकवाक हाइवे को अस्थायी रूप से बंद कर वाहनों को दूसरे रूट से निकाला जा रहा है। पुलिस -प्रशासन ने लोगों को हाईवे से दूर रहने की अपील की है।