ब्रेकिंग
Budget 2025: क्या PM Kisan की राशि बढ़कर ₹10,000 होगी? किसानों को बजट से मिल सकती है बड़ी राहत! कलयुगी छोटे भाई ने बुजुर्ग बड़े भाई और बुजुर्ग बेबा बहन के साथ की धोखाधड़ी, बुजुर्ग भाई बहन जनसुनवाई... Ladki Bahin Yojana: December की किस्त कब आएगी? मुख्यमंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी! जनकल्याण शिविरों का आयोजन जारी: "प्रशासन गांव की ओर" अभियान के तहत ग्रामीणों को उनके गांव में ही उपल... नर्मदा पेडल फेस्ट’’ के तहत रविवार को नागरिकों ने की साइकिलिंग सुश्री भारती किशोरी के मुखारबिंद से हो रही नानीबाई के मायरे की कथा वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल...

Bollywood News :द केरला स्टोरी केे बाद फिल्म ” बस्तर- छिपा हुआ सच जो देश में तूफान लेकर आएगा”

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 मुंबई । द केरला स्टोरी की कामयाबी केे बाद फिल्म निर्माता नेे बस्तर पर फिल्म बनाने की घोषणा की है। जिसकेे पोस्टर पर लिखा.’छिपा हुआ सच तूफान लाएगा’

- Install Android App -

साेमवार को मुंबई स्थित प्रोडक्शन हाउस ने इसका ऐलान कर दिया।इस नई फिल्म का नाम होगा बस्तर। फिल्म कोे केरला स्टोरी फिल्म बनाने वाले निर्माता विपुल शाह और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ही बना रहे हैं। फिल्म कोे लेकर तैयारिंयंा जोर शोर पर हैं फिल्म केे महत्वपूूर्ण हिस्से बस्तर मेें फिल्माएं जायेेगें।
फिल्म प्रोेडक्शन द्वारा सोमवार को सोशल मीडिया  पर फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया है।  पोस्टर पर एक दमदार स्लोगन लिखा गया है. छिपा हुआ सच जो देश में तूफान लेकर आएगा।इसके नीचे बस्तर लिखा है।

बताया जा रहा हैं ,ये फिल्म 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी। अभी इस फिल्म की शूूूटिंग और कलाकर कौन कौन होगें यह खुुलासा नही किया जल्द ही इनकी धोषणा होेगीं। द केरला स्टोेरी की अपार सफलता केे बाद फिल्म मेेकर इन मुुद्दों पर फिल्म बना रहे हे। मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल। द केरला स्टोरी की कामयाबी केे बाद फिल्म निर्माता नेे बस्तर पर फिल्म बनाने की घोषणा की है। जिसकेे पोस्टर पर लिखा.छिपा हुआ सच तूफान लाएगा साेमवार को मुंबई स्थित प्रोडक्शन हाउस ने इसका ऐलान कर दिया।इस नई फिल्म का नाम होगा बस्तर। फिल्म कोे केरला स्टोरी फिल्म बनाने वाले निर्माता विपुल शाह और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ही बना रहे हैं। फिल्म कोे लेकर तैयारिंयंा जोर शोर पर हैं फिल्म केे महत्वपूूर्ण हिस्से बस्तर मेें फिल्माएं जायेेगें।
फिल्म प्रोेडक्शन द्वारा सोमवार को सोशल मीडिया प्लेेटफाम्र्र पर फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया है। फिल्म पोेस्टर में जंगल, रायफल,धुंआ और नक्सल झंडा नजर आ रहा है। पोस्टर पर एक दमदार स्लोगन लिखा गया है. छिपा हुआ सच जो देश में तूफान लेकर आएगा।इसके नीचे बस्तर लिखा है। बताया जा रहा हैं । ये फिल्म 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी। अभी इस फिल्म की शूूूटिंग और कलाकर कौन कौन होगें यह खुुलासा नही किया जल्द ही इनकी धोषणा होेगीं। द केरला स्टोेरी की अपार सफलता केे बाद फिल्म मेेकर इन मुुद्दों पर फिल्म बना रहे हे।