ब्रेकिंग
Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण... दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त मेडिकल स्टोर से दाढ़ दर्द की गोली मांगी, दुकानदार ने धोखे से दे दी सल्फास की गोली महिला की हुई मौत हरदा: चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं हरदा: चोरों के हौसले बुलंद अज्ञात चोरों ने पुलिस लाइन में सरकारी क्वार्टरो को बनाया निशाना ! दो पल्स... Youtuber ज्योति मल्होत्रा सहित 6 गिरफ्तार: पाकिस्तान के लिए लगा जासूसी का आरोप PM Kisan Yojana List: लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम, वरना अटक सकते हैं 2000 रुपये! भोपाल में जल्द तैयार होगा विश्वस्तरीय खेलों का नया मंच:  मंत्री श्री सारंग ने किया निर्माणाधीन अंतर... देश विदेश में प्रसिद्ध लाखो भक्तों की आस्था का केंद्र करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे पीएम मोदी

Bollywood News :द केरला स्टोरी केे बाद फिल्म ” बस्तर- छिपा हुआ सच जो देश में तूफान लेकर आएगा”

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 मुंबई । द केरला स्टोरी की कामयाबी केे बाद फिल्म निर्माता नेे बस्तर पर फिल्म बनाने की घोषणा की है। जिसकेे पोस्टर पर लिखा.’छिपा हुआ सच तूफान लाएगा’

- Install Android App -

साेमवार को मुंबई स्थित प्रोडक्शन हाउस ने इसका ऐलान कर दिया।इस नई फिल्म का नाम होगा बस्तर। फिल्म कोे केरला स्टोरी फिल्म बनाने वाले निर्माता विपुल शाह और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ही बना रहे हैं। फिल्म कोे लेकर तैयारिंयंा जोर शोर पर हैं फिल्म केे महत्वपूूर्ण हिस्से बस्तर मेें फिल्माएं जायेेगें।
फिल्म प्रोेडक्शन द्वारा सोमवार को सोशल मीडिया  पर फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया है।  पोस्टर पर एक दमदार स्लोगन लिखा गया है. छिपा हुआ सच जो देश में तूफान लेकर आएगा।इसके नीचे बस्तर लिखा है।

बताया जा रहा हैं ,ये फिल्म 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी। अभी इस फिल्म की शूूूटिंग और कलाकर कौन कौन होगें यह खुुलासा नही किया जल्द ही इनकी धोषणा होेगीं। द केरला स्टोेरी की अपार सफलता केे बाद फिल्म मेेकर इन मुुद्दों पर फिल्म बना रहे हे। मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल। द केरला स्टोरी की कामयाबी केे बाद फिल्म निर्माता नेे बस्तर पर फिल्म बनाने की घोषणा की है। जिसकेे पोस्टर पर लिखा.छिपा हुआ सच तूफान लाएगा साेमवार को मुंबई स्थित प्रोडक्शन हाउस ने इसका ऐलान कर दिया।इस नई फिल्म का नाम होगा बस्तर। फिल्म कोे केरला स्टोरी फिल्म बनाने वाले निर्माता विपुल शाह और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ही बना रहे हैं। फिल्म कोे लेकर तैयारिंयंा जोर शोर पर हैं फिल्म केे महत्वपूूर्ण हिस्से बस्तर मेें फिल्माएं जायेेगें।
फिल्म प्रोेडक्शन द्वारा सोमवार को सोशल मीडिया प्लेेटफाम्र्र पर फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया है। फिल्म पोेस्टर में जंगल, रायफल,धुंआ और नक्सल झंडा नजर आ रहा है। पोस्टर पर एक दमदार स्लोगन लिखा गया है. छिपा हुआ सच जो देश में तूफान लेकर आएगा।इसके नीचे बस्तर लिखा है। बताया जा रहा हैं । ये फिल्म 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी। अभी इस फिल्म की शूूूटिंग और कलाकर कौन कौन होगें यह खुुलासा नही किया जल्द ही इनकी धोषणा होेगीं। द केरला स्टोेरी की अपार सफलता केे बाद फिल्म मेेकर इन मुुद्दों पर फिल्म बना रहे हे।