Breaking: किसान ने थाने के सामने लगाई आगः आरक्षकों ने पानी डालकर बुझाई आग, शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने से था नाराज
मकड़ाई समाचार सागर। जिले के एक थाने के सामने किसान द्वारा आत्मदाह के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है। किसान को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि पीड़ित किसान की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की थी जिससे वह परेशान था। आज उनका धैर्य जवाब दे गया है और उसने अपने शरीर पर पेट्रोल उड़ेल कर आत्मदाह का प्रयास किया।
पुलिस के अनुसार चैका गांव के किसान शीतल कुमार रजक ने मंगवार सुबह बंडा थाना परिसर पहुंचकर अचानक चंद सेकंड में खुद पर पेट्रोल छिडक लिया और आग लगा दी। उसके पीछे-पीछे पत्नी और बेटा भी आया था, पत्नी ने कपडा डालकर उसकी आग बुझाने का प्रयास किया था। हो हल्ला मचने के बाद तत्काल पुलिसकर्मी दौडे और कंबल व पानी डालकर आग बुझा ली। हालांकि चंद सेकंड में ही किसान करीब 25 फीसदी जल गया था, जिसे पुलिस वाहन से तत्काल बंडा अस्पताल पहुंचाकर इलाज शुरू कराया गया, जहां इलाज के बाद किसान को सागर अस्पताल रेफर किया गया।
बताया जाता है कि थाने में शिकायत के बाद कार्यवाही नहीं होने से पीड़ित किसान नाराज था। किसान ने सोयाबीन की फसल में इल्ली और फूल के लिए दवाई ली थी। खेत में खड़ी फसल पर दवाई डालने से फसल नष्ट हो गई। फसल नष्ट होने से परेशान किसान यह कदम उठाया।