ब्रेकिंग
जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता

BREAKING : भीषण सड़​क हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, वरिष्ठ पत्रकार गंभीर रूप से घायल

घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी, घटना स्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ गई थी

अंबिकापुर। अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग में छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे उत्तरप्रदेश के मधुटिकरा के पास बेकाबू कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सूरजपुर के दुबे परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। हादसे में सूरजपुर जिले के वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र दुबे गंभीर रूप से घायल है।हादसे में उनकी मां मानमती दुबे (70), पत्नी देवरुपी दुबे ( 50 वर्ष ), और उनके पुत्र नवीन दुबे की मौत हो चुकी है। हादसा शनिवार की सुबह लगभग 6:30 बजे हुआ। गंभीर रूप से घायल उपेंद्र दुबे को बभनी सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर के जीवन ज्योति अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

- Install Android App -

पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक होली पर्व पर होने वाले पारंपरिक पूजा में शामिल होने उपेंद्र दुबे परिवार के सदस्यों के साथ शनिवार तड़के सूरजपुर से बभनी के लिए कार से रवाना हुए थे। बभनी थाने से पहले मधुटिकरा नामक स्थान पर अचानक कार पर से उनका नियंत्रण हट गया। बेकाबू कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई।

हादसे में दो लोगों की तो तत्काल घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि एक ने बभनी अस्पताल में दम तोड़ा। हादसे की खबर लगते ही बभनी से उनके पारिवारिक सदस्य भी घटनास्थल और फिर अस्पताल पहुंच गए थे। गंभीर रूप से घायल उपेंद्र दुबे को तत्काल वहां से अंबिकापुर के जीवन ज्योति अस्पताल के लिए रेफर करा दिया गया था। इस घटना से सूरजपुर शहर में शोक का माहौल निर्मित हो गया है।

उपेंद्र दुबे लंबे समय से पत्रकारिता से जुड़े हुए है। हादसे में उनके घायल होने की खबर लगते ही उन्हें जानने, पहचानने वाले स्वास्थ्य की जानकारी लेने अंबिकापुर के जीवन ज्योति अस्पताल पहुंचने लगे हैं। इधर घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ गई थी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।