सड़क हादसे की जानकारी लगते ही तत्काल जिला प्रशासन ने एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया
मकड़ाई समाचार उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। उज्जैन में दो बसों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं 50 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को उज्जैन जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना उज्जैन के मुल्लापुरा से भूखीमाता सड़क पर घटी।
उज्जैन के मुल्लापूरा क्षेत्र में दो निजी यात्री बसों में आमने – सामने की भिड़ंत हो गई। घटना बुधवार दोपहर की है। सड़क हादसे की जानकारी लगते ही तत्काल जिला प्रशासन ने एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया। बताया जा रहा है कि एक बस बडनगर से उज्जैन की ओर आ रही थी। जिसका नाम भाटी ट्रेवल्स है।
हादसे में भाटी ट्रेवल्स के ड्राइवर सुभाष परमार की मौत हो गई। वहीं दूसरी बस इंदौर से नीमच की ओर जा रही थी जिसका नाम गुर्जर ट्रेवल्स है। घटना में करीब 50 यात्री घायल होना बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है।