Breaking News: दिल्ली की युवती का Mp के होटल में बाथरुम में नहाते समय वेटर ने बनाया विडियो, पकड़े जाने पर जमकर हुई धुनाई !
रतलाम : शहर के एक होटल में रुकी युवती के नहाते वक्त चोरी छुपे होटल का एक वेटर विडीयो बनाने की कोशिश कर रहा था। की अचानक युवती की नजर उस पर वेटर के ऊपर चली गई। युवती ने शोर मचाया तो स्टाफ मौके पर पहुंचा। मामला उजागर हुआ और वेटर को पकड लिया गया। उसे पुलिस के हवाले किया गया है। पकड़ने से पहले स्टाफ ने पहले उसकी जमकर मारा।
दरअसल नई दिल्ली निवासी एक युवक की नौकरी रतलाम में लगी है। युवक को रतलाम में ज्वाइन कराने के लिए युवक की मां और बहन उसके साथ रतलाम आए थे। इन लोगों ने रतलाम के डाट की पुलिया स्थित सागर होटल में रुम बुक किया था। ये लोग मंगलवार को ही रतलाम पंहुचे थे। मंगलवार को दोपहर जब युवती स्नान करने के लिए बाथरुम में गई,तो होटल के एक वेटर ने चोरी छुपे उसका विडीयो बनाने की कोशिश की। लेकिन इसी दौरान युवती को इसका आभास हो गया और उसने शोर मचाया। युवती का शोर सुनते ही उसके भाई और मां ने विडीयो बना रहे वेटर को रंगे हाथों पकड लिया। होटल के दूसरे स्टाफ को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होने भी वेटर की जमकर धुलाई कर दी।
युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने वेटर नरेन्द्र सिंह पिता घनश्याम सिंह निवासी ग्राम इटावा जि. उज्जैन के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।