घटना के बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और रो-रोकर उनका बुरा हाल है
मकड़ाई समाचार धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। ग्राम परेठा में दो बाइकों की आपस में जोरदार भिड़ंत हुई है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और रो-रोकर उनका बुरा हाल है। घर में मातम पसरा हुआ है। इससे पहले छतरपुर जिले में कार हादसे में 3 लोगों की मौत हुई थी।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा कुक्षी तहसील के टांडा थाना क्षेत्र में हुआ है। आज सोमवार को टांडा बोरी मार्ग पर ग्राम परेठा के समीप दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। जिससे हरिया (19 वर्ष) निवासी परेठा, भूरसिंह (30 वर्ष) निवासी ग्राम डोबनी की मौके पर मौत हो गई और अन्य एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों का टांडा स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।