विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान के लिए प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां कर ली गई थी मतदान के लिए लाइन में खड़ी महिला को हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई।
मकडाई एक्सप्रेस 24 छ.ग. : विधानसभा चुनाव 2023 के लिए शुक्रवार को प्रदेश में दूसरे चरण के लिए जिसमें 70 सीटो के लिए मतदान हो रहा था। इसी दौरान एक बुरी खबर कसडोल विधानसभा से आई जहां पर मतदान क्रमांक 76 मल्दा में मतदान करने पहुंची लाइन में खड़ी महिला को अचानक हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई महिला का नाम सहोदरा उम्र 58 वर्ष बताई जा रही है। रिटर्निंग अधिकारी भूपेंद्र अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की है। वहीं मतदाताओ को जागरुक करने के उद्देश्य से रायपुर में व्यक्ति उंट पर सवार होकर मतदान करने पहुंचा लोगो के बीच आकर्षण का केंद्र बना रायपुर उत्तर विधानसभा में एक मतदाता ऊंट पर सवार होकर मतदान करने सपत्निक पहुंचे। बताया जा रहा है कि इससे पहले पिछले विधानसभा चुनाव में यह मतदाता घोड़ी पर सवार होकर पोलिंग बूथ पहुंचा था। उनका कहना है कि इससे लोगो में मतदान के प्रति जागरुकता आती है।