BREAKING NEWS : सिरफिरे आशिक ने डोली रुकवाकर दुल्हन को मारी 5 गोली, बुरी तरह घायल युवती का इलाज जारी
मकड़ाई समाचार हरियाणा। हरियाणा के रोहतक में सिरफिरे आशिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर शादी के बाद ससुराल जा रही एक दुल्हन की डोली रास्ते में रुकवाकर उसे ताबड़तोड़ 5 गोलियां मार दीं। घटना बुधवार देर रात की है। बदमाशों ने दुल्हन को गोलियां मारने से पहले डोली में सवार उसके पति, भाई और देवर को गाड़ी से उतार दिया। वारदात के बाद बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। उन्होंने इस वारदात में एक व्यवसायी की गाड़ी इस्तेमाल की जिसे 4 घंटे पहले ही लूटा था। बुरी तरह घायल दुल्हन को रोहतक PGI में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने रातभर चले ऑपरेशन के बाद उसके शरीर से पांचों गोलियां निकाल दीं। उसका इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है।
इस वारदात के बाद रोहतक पुलिस में हड़कंप सा मच गया। मौके पर भारी पुलिसबल पहुंच गया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल व्यवसायी की इनोवा गाड़ी बरामद कर ली है। यह गाड़ी रोहतक के ही भाली आनंदपुर गांव के अड्डे पर एक ढाबे के सामने खड़ी मिली। इसका पिछला टायर फटा हुआ मिला।
दूल्हे ने दर्ज कराया केस
रोहतक के बहु अकबरपुर थाने में दूल्हे मोहन की ओर से दी गई शिकायत के अनुसार, वह भाली आनंदपुर गांव का रहने वाला है। उसका रिश्ता सांपला में बेरी रोड पर रहने वाली तनिष्का से तय हुआ था। तय प्रोग्राम के मुताबिक बुधवार यानि एक दिसंबर को वह बारात लेकर सांपला गया जहां तनिष्का के साथ फेरे लिए। शादी की रस्में पूरी होने के बाद बुधवार देर शाम को तनिष्का के परिवार ने उसे विदा किया। बारात की बाकी गाड़ियां पहले चल पड़ीं।
कार का रास्ता रोककर छीनी चाबी
मोहन के अनुसार, डोली वाली गाड़ी उसका भाई सुनील खुद चला रहा था और उसमें वह, तनिष्का और तनिष्का का भाई उज्जवल सवार थे। रात तकरीबन साढ़े 11 बजे जब उनकी कार भाली आनंदपुर गांव के शिव मन्दिर के पास पहुंची तो अचानक पीछे से आई एक इनोवा गाड़ी (HR69A6848) ने उनकी कार का रास्ता रोक लिया। इनोवा गाड़ी में तीन युवक सवार थे। उनमें से 2 युवक, जिनके हाथ में पिस्तौल थे, नीचे उतरे और उनकी कार की चाबी छीन ली।
पिछली सीट पर बैठी दुल्हन को मारी गोलियां
दूल्हे मोहन ने अपनी शिकायत में बताया कि डोली वाली कार की चाबी छीनने के बाद दोनों युवकों ने बीच वाली सीट पर बैठी तनिष्का पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी। तनिष्का को गोलियां मारने के बाद दोनों बदमाश हवाई फायर करते हुए वापस अपनी गाड़ी में बैठे और फरार हो गए। जाते-जाते बदमाश डोली वाली कार की चाबी के साथ-साथ ड्राइविंग सीट पर बैठे सुनील की सोने की चेन भी लूट ले गए।
सांपला के साहिल पर जताया शक
वारदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चार खाली खोल बरामद कर लिए। तनिष्का को आनन-फानन में रोहतक PGI ले जाया गया। सूचना मिलते ही सांपला से तनिष्का के मायकेवाले पीजीआई ट्रॉमा सेंटर पहुंच गए। तनिष्का के परिवार ने इस वारदात को लेकर खेड़ी सांपला के युवक साहिल पर शक जताया।
वारदात से 4 घंटे पहले लूटी गाड़ी
उधर सांपला थाने में दी गई शिकायत में विश्वनाथ उर्फ विशु ने बताया कि वह सांपला के वार्ड-3 की अग्रवाल कॉलोनी में रहता है। उसका प्रॉपर्टी और ठेकेदारी का काम है। बुधवार शाम तकरीबन 7.15 बजे वह अपनी इनोवा गाड़ी (HR69A6848) लेकर ऑफिस से घर के लिए निकला। जब वह अग्रवाल कॉलोनी में पहुंचा तो दो नकाबपोश युवक वहां पहुंचे और पिस्तौल दिखाकर उसका मोबाइल फोन और गाड़ी लूट कर फरार हो गए।