Breaking News: हेलीकाप्टर में सवार होकर स्टार प्रचारक योगी आदित्य नाथ ( बुलडोजर बाबा ) 7 नवंबर को देवास जिले में आएंगे
खातेगांव : भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक एवं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 नवम्बर को जिले की खातेगांव एवं सोनकच्छ विधानसभा में आकर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी व सह प्रभारी कमल अहिरवार ने जानकारी देते हुए बताया की अपने तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ 7 नवंबर को दोपहर 2 बजे भोपाल से हेलिकॉप्टर से खातेगांव पहुंचेंगे। खातेगांव विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3 बजे श्री योगी हेलीकाप्टर से पहुंचकर हेलीपैड से सभा स्थल पर सोनकच्छ विधानसभा भाजपा प्रत्याशी राजेश सोनकर के समर्थन में ग्राम चौबाराधीरा में आमसभा को संबोधित करेंगे ।