ब्रेकिंग
बिना पिलर के खड़ी टंकी की दीवार गिरी, 3 मजदूरों की मौत रायपुर में 19 अगस्त से मांस-मटन की बिक्री पर बैन सीएम डॉ. यादव ने पीएम मोदी से की भेंट, भोपाल मेट्रो उद्घाटन में आमंत्रण बारिश से निखर गया मध्य प्रदेश का मिनी गोवा, पहुंच रहे टूरिस्ट संसद परिसर में विपक्ष का जोरदार प्रदर्शन, एसआईआर और वोट चोरी मुद्दे पर सरकार को घेरा भोपाल: मीट से भरा वाहन जब्त, गोकशी के विरोध में 80 फीट रोड पर हंगामा सोना-चांदी में तेजी, लेकिन रिकॉर्ड स्तर से अब भी नीचे शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हंडिया पुलिस ने 7 पेटी अवैध शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार चिकित्सा उपकरणों के दुष्प्रभाव रोकने एम्स चला रहा जागरूकता अभियान

Breaking news harda : खेत में दवाई छिड़कने गए 28 वर्षीय युवक ने पी चारा मार दवाई, गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती

मकड़ाई समाचार हरदा। शनिवार दोपहर 12 बजे हरदा जिले के ग्राम कायागांव में रहने वाले एक 28 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते चारा मार दवा पीली। जिसे गंभीर हालत में उपचार के भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टर युवक का उपचार कर रहे है। डॉक्टर के मुताबिक, हालत नाजुक बनी हुई है।

- Install Android App -

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम कायागांव में रहने वाला सतीश पिता गौरीशंकर भुसारे (28) शनिवार सुबह अपने परिजन के साथ बेड़ागांव में किसी किसान के खेत पर सोयाबीन की फसल में दवाई छिड़कने गया था। इस दौरान उसने चारा मार दवा पी ली।

सतीश को अचेत अवस्था में देख परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए। सतीश के पिता गौरीशंकर ने बताया कि उसके दो बेटे है। वही पत्नी ज्योति बीते चार महीन से अपने मायके सतवास के पास ग्राम बरोला में रह रही है। युवक ने जब दवाई का सेवन किया तब उसके साथ काम करने वाले अन्य मजदूरों ने घटना की जानकारी उन्हें दी। जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया है। पुलिस ने युवक के बयान लिए है।