Breaking news harda : खेत में दवाई छिड़कने गए 28 वर्षीय युवक ने पी चारा मार दवाई, गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती
मकड़ाई समाचार हरदा। शनिवार दोपहर 12 बजे हरदा जिले के ग्राम कायागांव में रहने वाले एक 28 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते चारा मार दवा पीली। जिसे गंभीर हालत में उपचार के भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टर युवक का उपचार कर रहे है। डॉक्टर के मुताबिक, हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम कायागांव में रहने वाला सतीश पिता गौरीशंकर भुसारे (28) शनिवार सुबह अपने परिजन के साथ बेड़ागांव में किसी किसान के खेत पर सोयाबीन की फसल में दवाई छिड़कने गया था। इस दौरान उसने चारा मार दवा पी ली।
सतीश को अचेत अवस्था में देख परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए। सतीश के पिता गौरीशंकर ने बताया कि उसके दो बेटे है। वही पत्नी ज्योति बीते चार महीन से अपने मायके सतवास के पास ग्राम बरोला में रह रही है। युवक ने जब दवाई का सेवन किया तब उसके साथ काम करने वाले अन्य मजदूरों ने घटना की जानकारी उन्हें दी। जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया है। पुलिस ने युवक के बयान लिए है।