ब्रेकिंग
हंडिया : धार्मिक नगरी में हनुमान जन्मोत्सव की धूम:सुबह से मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, मदर्स लेप स्कूल : मां की गोद स्कूल में लापरवाही , हद हो गई, मासूम बच्चे के ऊपर गिर गया फ़ंखा ! बच्चे ... धूमधाम से मनाया अंजनी पुत्र हनुमान का जन्मोत्सव, जगह जगह हुआ विशाल भंडारा श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में धूमधाम से मना हनुमान जन्मोत्सव, भव्य शोभायात्रा निकाली गई विधायक डॉ. दोगने के प्रयासों से ग्राम रेलवां में विद्युत सब स्टेशन स्वीकृत क्षेत्रवासियों द्वारा किय... MP Board Result 2025 का Countdown शुरू! जानें कब आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, पासिंग मार्क्स, बोनस अं... MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में मौसम का 'तूफानी' मिजाज! 30+ जिलों में आंधी-बारिश-ओलों का डबल अटैक,... उज्जैंन: बच्चे के मान के कार्यक्रम में डांस करते हुए अचानक गिरा युवक , हुई मौत !  मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म एवं हत्या: न्यायालय ने महज 88 दिनों में सुनाई फांसी की सजा : न्यायाधीश ... पीथमपुर मे प्लास्टिक पाइप की फैक्ट्री में लगी भीषण आग:  आग बुझाने मे लगी फायर बिग्रेड की 12 दमकल

गोलमाल है भाई सब कुछ गोलमाल : हंडिया उपसरपंच करवा रहे सरकारी जमीन पर कब्जा, महिला बोली 4 लाख खर्च कर चुकी मकान में, पट्टे के लिए उप सरपंच को 80 हजार दिए। अब मीडिया के हस्तक्षेप के बाद रोका काम ! 

हंडिया। । जिले की विवादित ग्राम पंचायत हंडिया में सरकारी जमीन पर कब्जा कर पक्का निर्माण कार्य करने का मामला सामने आया है। हंडिया के सरपंच सचिव की नाक के नीचे सरकारी जमीन पर मकान का अवैध निर्माण हो रहा है। यह निर्माण ग्राम पंचायत हंडिया के उपसरपंच शरण तिवारी द्वारा कराया जा रहा है।उन पर आरोप लगे है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह भूमि सरकारी जमीन है। सरकारी भूमि पर मकान बना रही महिला के पास कोई पट्टा पंचायत ने अभी तक नहीं दिया है।। महिला का आरोप है कि उप सरपंच ने कहा कि मकान बना लो। में पट्टा बनवा दूंगा और 80 हजार रुपए लिए है।

खास बात तो यह है कि ग्राम पंचायत भवन के पास हंडिया में पंचायत भवन से मात्र 100 मीटर की दूरी पर सरकारी जमीन पर कब्जा कर मकान का निर्माण हो रहा है। इस मामले में जब मीडिया ने पड़ताल की तो पता चला कि सरकारी जमीन पर पट्टा दिलवाने के नाम पर उप सरपंच ने 80 हजार रुपए लिए है।

बड़ी बात तो ये है कि सरपंच सचिव पर अब उप सरपंच भारी हो गए। महिला ने मीडिया कर्मियों को दिए बयान में बताया कि ये मकान उसने अपनी बेटी के लिए बनाया है। जो इंदौर में रहती है। इसमें अभी तक चार लाख खर्च कर चुकी।

इससे पता चलता है कि महिला ने सरकारी जमीन पर पट्टा लेने के लिए 80 हजार पहले दिए फिर उसने चार लाख खर्च किए। लेकिन अब मीडिया के हस्तक्षेप के बाद मकान का काम रुक गया। देखना होगा कि ग्राम पंचायत के उप सरपंच पर लगे आरोपों में कितनी सच्चाई है।

- Install Android App -

सवाल ये भी उठता है कि पंचायत भवन से 100 मीटर दूरी पर चल रहे इस अवैध निर्माण की भनक पंचायत के जिम्मेदारों को क्यों नहीं लगी। अब जब मामले का पर्दाफाश हो ही गया तो क्या ग्राम पंचायत के जिम्मेदार इस अवैध निर्माण पर बुल डोजर चलाकर अति क्रमण तोड़ेंगे। या नहीं ये देखना होगा।

इनका कहना है।

इस संबंध में मकड़ाई एक्सप्रेस ने उप सरपंच शरण तिवारी (छन्नू तिवारी) से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने महिला के आरोप से इंकार करते हुए झूठा बताया। जमीन किस मद की है पूछने पर बताया कि वो आबादी की भूमि है।