ब्रेकिंग
चोर ने हरदा कृषि उपज मंडी शेड से किसान की सोयाबीन से भरी ट्राली चोरी की, और सोयाबीन बेचने पहुंच गया।... गोलमाल है भाई सब कुछ गोलमाल : हंडिया उपसरपंच करवा रहे सरकारी जमीन पर कब्जा, महिला बोली 4 लाख खर्च कर... Aaj ka rashifal; आज दिनांक 18 अक्टूबर 2024 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा सिराली: बाइक सवार युवकों ने 6 साल के मासूम को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत ! परिवार में छाया मातम टिमरनी: संघ से जुड़े स्वर्गीय श्री शेषनारायण राठौर के निधन के बाद दिव्यांग बेटी के भाई बने कांग्रेस ... नर्मदापूरम : जिले के ग्राम कोटल्या खेड़ी बना शराबियों का अड्डा, गांव में कचरे के ढेर में शराब की खाल... सिवनी मालवा: न्यायालय के कंप्यूटर प्रिंटर मे घुसा साँप न्यायालय में मच गया हड़कंप, 20 मिनिट रुक गया ... सिवनी मालवा: नवरात्री में मंदिर मे महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को भेजा जेल !  आरोपी भाजपा पिछड़ा ... हरदा: यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर चालानी कार्यवाही की ! 20 वाहनों के चाला... खुशियों की दास्तां :स्वसहायता समूह से जुड़ी दुर्गाबाई, पहले सिलाई का काम फिर आय बढ़ी तो किराना दुकान...

गोलमाल है भाई सब कुछ गोलमाल : हंडिया उपसरपंच करवा रहे सरकारी जमीन पर कब्जा, महिला बोली 4 लाख खर्च कर चुकी मकान में, पट्टे के लिए उप सरपंच को 80 हजार दिए। अब मीडिया के हस्तक्षेप के बाद रोका काम ! 

हंडिया। । जिले की विवादित ग्राम पंचायत हंडिया में सरकारी जमीन पर कब्जा कर पक्का निर्माण कार्य करने का मामला सामने आया है। हंडिया के सरपंच सचिव की नाक के नीचे सरकारी जमीन पर मकान का अवैध निर्माण हो रहा है। यह निर्माण ग्राम पंचायत हंडिया के उपसरपंच शरण तिवारी द्वारा कराया जा रहा है।उन पर आरोप लगे है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह भूमि सरकारी जमीन है। सरकारी भूमि पर मकान बना रही महिला के पास कोई पट्टा पंचायत ने अभी तक नहीं दिया है।। महिला का आरोप है कि उप सरपंच ने कहा कि मकान बना लो। में पट्टा बनवा दूंगा और 80 हजार रुपए लिए है।

खास बात तो यह है कि ग्राम पंचायत भवन के पास हंडिया में पंचायत भवन से मात्र 100 मीटर की दूरी पर सरकारी जमीन पर कब्जा कर मकान का निर्माण हो रहा है। इस मामले में जब मीडिया ने पड़ताल की तो पता चला कि सरकारी जमीन पर पट्टा दिलवाने के नाम पर उप सरपंच ने 80 हजार रुपए लिए है।

बड़ी बात तो ये है कि सरपंच सचिव पर अब उप सरपंच भारी हो गए। महिला ने मीडिया कर्मियों को दिए बयान में बताया कि ये मकान उसने अपनी बेटी के लिए बनाया है। जो इंदौर में रहती है। इसमें अभी तक चार लाख खर्च कर चुकी।

इससे पता चलता है कि महिला ने सरकारी जमीन पर पट्टा लेने के लिए 80 हजार पहले दिए फिर उसने चार लाख खर्च किए। लेकिन अब मीडिया के हस्तक्षेप के बाद मकान का काम रुक गया। देखना होगा कि ग्राम पंचायत के उप सरपंच पर लगे आरोपों में कितनी सच्चाई है।

- Install Android App -

सवाल ये भी उठता है कि पंचायत भवन से 100 मीटर दूरी पर चल रहे इस अवैध निर्माण की भनक पंचायत के जिम्मेदारों को क्यों नहीं लगी। अब जब मामले का पर्दाफाश हो ही गया तो क्या ग्राम पंचायत के जिम्मेदार इस अवैध निर्माण पर बुल डोजर चलाकर अति क्रमण तोड़ेंगे। या नहीं ये देखना होगा।

इनका कहना है।

इस संबंध में मकड़ाई एक्सप्रेस ने उप सरपंच शरण तिवारी (छन्नू तिवारी) से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने महिला के आरोप से इंकार करते हुए झूठा बताया। जमीन किस मद की है पूछने पर बताया कि वो आबादी की भूमि है।