ब्रेकिंग
हरदा: ग्राम छिदगांव तमोली जय माँ भवानी घेराबाजी मंडल ने हीरापुर मे प्रथम स्थान रहा। हरदा: देशी कच्ची अवैध शराब मामले में 21 प्रकरण दर्ज ,70 हजार कीमती शराब पकड़ी हंडिया : धार्मिक नगरी में होली के पांचवें दिन धूमधाम से मनाई गई रंग पंचमी रहटगांव: निजी रास्ते के सीमांकन के लिए तीन साल से चक्कर लगा रहा भूमि स्वामी किसान,न्यायालय के आदेश प... MP Weather: मध्य प्रदेश में बदलेगा मौसम, अगले 3 दिन बरसेंगे बादल! IMD का अलर्ट जारी लाड़ली बहना योजना: खुशखबरी! 23वीं किस्त की तारीख हुई जारी, अब खाते में आएंगे पैसे! MPEB:अगर सरकारी योजना का लेना है लाभ तो कराओ ईकेवायसी शिवपुरी में नाव पलटी 7 लोग डूबे दुर्घटना मे 8 लोगो को बचाया,3 महिलाए और 4 बच्चे हुए लापता है। Aaj ka rashifal: आज दिनांक 19 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे रंग पंचमी: आगामी त्यौहारों को देखते हुए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च ,किया संवेदनशील क्षेत्रों का निर...

बुरहानपुर : एक कदम धर्म, कर्म की ओर, सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष ने 25 हजार मूल्य की टाइल्स गणपती मंदिर में दान की

मंदिर की छत से 5 वर्ष से श्रद्धालुओं के शरीर पर गिर रहा था पानी, समस्या का किया समाधान…

बुरहानपुर : मंडी बाजार के लोहार चाल में स्तिथ बड़ा गणपति मंदिर की छत लगभग 5 वर्ष से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी, छत में दरारें पड़ने से बारिश के मौसम में पानी मंदिर के भीतर श्रद्धालुओं के शरीर पर गिरता था। इस समस्या को देखते हुए सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं समाज सेवी उमेश जंगाले ने 25 हजार मूल्य की टाइल्स छत पर लगाने के लिए दान में दी है। बता दें कि मंदिर की छत पर टाइल्स लगने के बाद मंदिर की छत से भीतर गिर रहें पानी की समस्या का समाधान हो गया है। उमेश जंगाले ने बताया कि बारिस के मौसम में मंदिर की छत से मंदिर के भीतर पानी टपकता था इस समस्या को देखते हुए उनके द्वारा गणपति मंदिर में 25 हजार रूपए मूल्य की टाइल्स, रेत, सीमेंट मंदिर में दान किया है। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं को भाग्यशाली समझता हूं कि ईश्वर ने यह कार्य करने का अवसर मुझे प्रदान किया। वहीं मंदिर पुजारी पवन तिवारी ने बताया कि मंदिर की छत पर नवीन टाइल्स लगने से पानी टपकने, (रिसाव) की समस्या से भक्तों को छुटकारा मिला है। उन्होंने बताया कि मंदिर में श्रद्धालु आते थे, तो उनके ऊपर छत से पानी टपकता था जिससे कई श्रद्धालु परेशान थे। उनके कपड़े भी भीग जाते थे। मंदिर की छत पर टाइल्स लगने से जो समस्या उत्पन्न हो रही थी, वह अब नहीं होगी। पवन तिवारी ने अन्य भक्तो से भी मंदिर में अपनी स्वेच्छा से दान करने का आग्रह किया है। वार्ड के राजेश शंखपाल ने बताया कि काफी समय से मंदिर में पानी टपकने की समस्या बनी थीं, लेकीन अब छत पर टाइल्स लगने से इस समस्या का समाधान हो गया है। जिस हेतु हम वार्डवासी दानदाता उमेश जंगाले जी का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। इस अवसर पर वार्ड के अरविंद गुप्ता, मनोज शंकपाल, रविंद्र शंकपाल, जितेंद्र शंकपाल, भारत तारे, लखन तारे, गजेंद्र नवग्रहे, वीरेंद्र शंकपाल, शंकर जाधव, कपिल राठौर, सचिन तारे, शैलेश शंकपाल, मयंक शंकपाल गणेश शंकपाल अविनाश शंकपाल, विलास जाधव सहित अन्य लोगों ने उक्त कार्य की प्रसंशा की!

- Install Android App -