त्यौहारों पर साफ – सफाई, पेयजल, बिजली आपूर्ति का विशेष ध्यान रखें: जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित
के के यदुवंशी पत्रकार,
सिवनी मालवा।नर्मदापुरम ।आगामी त्यौहारों पर कानून व्यवस्था के संबंध में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नर्मदापुरम सोनिया मीना की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शांति समिति के सदस्यों द्वारा आगामी पर्वो पर आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई एवं सुझाव दिए गए। बैठक में कलेक्टर सुश्री मीना द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि आगामी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस, ट्रैफिक, आबकारी, होमगार्ड आदि विभाग अलर्ट मोड पर रहे। कलेक्टर ने निर्देश दिए की घाटों पर होमगार्ड विभाग द्वारा पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि घाटों पर स्नान दान एवं धार्मिक आयोजनों के दौरान होमगार्ड के जवान एवं गोताखोर उपस्थित रहे। कलेक्टर ने आगामी होली एवं धूलेंडी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए एसडीओपी पराग सैनी को निर्देश दिए कि मैरिज गार्डन आदि में खेली जाने वाली होली एवं रंग पंचमी पर्वों के दिन विशेष चौकसी रखी जाए।
कलेक्टर ने नगर पालिका को निर्देश दिए कि आगामी सभी पर्वों पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। त्योहारों के दौरान पेयजल, विद्युत आपूर्ति की भी बेहतर व्यवस्था रहें। कलेक्टर सुश्री मीना ने नगर पालिका, एसडीओपी एवं सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए की आगामी पर्वों एवं त्योहार को देखते हुए जुलूस एवं चल समारोह के रूट, घाटों का भ्रमण कर वहां पर आवागमन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओ का निरीक्षण कर उन्हे दुरुस्त कर लें। किसी भी स्थिति में ट्रैफिक जाम मार्ग अवरोध जैसी परिस्थिति उत्पन्न ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि डीजे एवं अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्रों का नियमानुसार एवं अनुमत्य सीमा में तथा कम से कम उपयोग हो।
कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए की उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियम अनुसार कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने शांति समिति के उपस्थित सदस्यों से भी अपील की है कि वह सभी परीक्षा काल को देखते हुए जिम्मेदारी पूर्ण तरीके से आगामी त्योहारों एवं आयोजनों को संपादित करें। साथ ही अपने स्तर पर भी जन समुदाय से अपील करें कि वह भी ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग कम से कम करें। कलेक्टर ने सभा कक्ष में उपस्थित सभी शांति समिति सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा जिला शांति एवं सोहाद्र के लिए प्रख्यात है यह हम सब की जिम्मेदारी है कि उसकी छवि भी वैसी ही बनाये रखें। उन्होंने शांति समिति के द्वारा दिए गए सुझावों को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद अधिकारियों को निर्देशित किया है कि समिति द्वारा प्रस्तावित सुझावों पर आवश्यक कार्यवाही संपादित किया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा है कि सभी जुलूस, चल समारोह आदि कार्यक्रमों की सूचना थाने में एवं सिटी मजिस्ट्रेट या अपने-अपने अनुविभागीय अधिकारी को अवश्य उपलब्ध करवाये। सभी आयोजनों एवं चल समारोह आदि कार्यक्रमों के लिए संबंधित अनुविभागीय अधिकारियों से अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल जैन, सिटी मजिस्ट्रेट बृजेन्द्र रावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसडीओपी पुलिस श्री पराग सैनी, सहित अन्य शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहें।
आगामी प्रमुख पर्व एवं त्योहार जिन पर चर्चा हुई
जिले में आगामी प्रमुख पर्व 13 मार्च को होलिका दहन एवं स्नान दान व्रत पूर्णिमा, 14 मार्च को होली उत्सव, 15 मार्च को बसंत उत्सव, 19 मार्च को रंग पंचमी, 30 मार्च को चैत्र नवरात्र प्रारंभ, 31 मार्च को ईद उल फितर झूलेलाल जयंती, 6 अप्रैल को रामनवमी, 10 अप्रैल को महावीर जयंती, 12 अप्रैल को श्री हनुमान जयंती, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती, 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 27 अप्रैल को स्नान दान अमावस्या, 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया, 12 में को बुद्ध पूर्णिमा आदि पर्व