ब्रेकिंग
मूंग खरीदी की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर एक माह से चल रहा धरना आज स्थगित हुआ, किसान आक्रोश मोर्चा... सिवनी मालवा: समय से स्कूल नहीं पहुँच रहे शिक्षक, प्रवेश उत्सव के बाद से ही शासकीय प्राथमिक शाला चांग... तलाकशुदा पति ने किया पत्नि से दुष्कर्म: पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किया दुष्कर्म का मामला दर्ज  प्रभारी मंत्री श्री सारंग 4 जुलाई को हरदा जिले में एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे कलेक्टर श्री जैन ने लेपटॉप वितरण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें: कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में द... सिराली: बहनोई और उसके दोनों बेटों ने महिला के साथ खेत में की मारपीट महिला का सिर फूटा। Today news: प्रदेश मे आज अति भारी बारिश का अलर्ट,  किस जिले में कब होगी बारिश पढ़िये थाने मे ले जाकर टीटीई से मारपीट कर लिखवाया राजीनामा Aaj ka rashifal: आज दिनांक 3 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

CG News; दिनदहाड़े अकांउटेंट के घर पर फायरिंग करने वालों का कोई सुराग नहीं

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र के वीआइपी करिश्मा अपार्टमेंट में इंद्रमणी कोल के अकाउंटेट विजय शेखर पांडेय के फ्लैट में दिनदहाड़े गोली चलाने वालों का सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है। विशेष टीम भी बनाई गई थी, लेकिन अब जांच भी रूक गई है। 11 जून की सुबह लगभग 10 से 11 के बीच में ब्रिज के ऊपर से फायरिंग की गई थी।

शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला था कि पिस्टल की जगह रायफल से गोली चलाई गई थी। हालांकि अब तक पुलिस को खाली कारतूस बरामद नहीं हो सका है। इस वजह से किस स्तर की बंदूक से गोली चली इस बात का पता नहीं चल सका है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के डीएसपी दिनेश सिंहा का कहना है कि मामले की जांच की गई है। कुछ संदिग्ध गाडि़यों की भी पतासाजी में टीम लगी है। हालांकि गोली चलाने की पुख्ता वजह पता नहीं चला सकी है।

- Install Android App -

बैलेस्टिक एक्सपर्ट लेजर गन से भी जांच की थी। लेजर गन से गोली चलाने की दिशा और एंगल की जानकारी जुटाई गई। वहीं यह भी देखा गया कि गोली शीशा से टकराने के बाद किस दिशा में गई होगी इसकी भी जांच की गई।

पंडरी ओवरब्रिज में सुबह 10 से 11 बजे के बीच घटना दिनांक को जितनी कार गुजरी है, उस संबंध में जानकारी जुटा कर जांच की गई है। पुलिस ने तीन किलोमीटर के दायरे के सीसीटीवी के माध्यम से जो फुटेज हासिल किए हैं। उनमें से आधा दर्जन कारों को पुलिस संदिग्ध मान कर जांच की, लेकिन सुराग अब तक नहीं मिला।