ब्रेकिंग
हंडिया: हंडिया की नालियों में नहीं हंडिया की सड़कों पर बहता है गंदा पानी।पुख़्ता इंतजाम नहीं होने से ... Harda BIG news: लोगों के ऊपर गंदगी डालकर पैसे लूटने वाले नायडू गैंग का मुख्य आरोपी आकाश पिता गोपी ना... कर्नल सोफिया मामले में मंत्री विजय शाह पर मानपुर थाने में एफआईआर दर्ज! हाई कोर्ट के आदेश का पालन कर ... नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंट की हत्या: परिजनो को मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य की आशंका पाकिस्तान भारत के हमले से बने घाव से उभर नही पा रहा:   बिलोचिस्तान में उठ रही स्वतंत्रता की मांग भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री!  खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना, नपा नेता प्रतिपक्ष को पड़ा भारी, सिटी कोतवाल... प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज... सरकारी क्वार्टर मे मिली 4 लाशें! मृतक एक ही परिवार से पति पत्नि और बेटा बेटी थे। हत्या या आत्महत्या ...

CG News; दिनदहाड़े अकांउटेंट के घर पर फायरिंग करने वालों का कोई सुराग नहीं

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र के वीआइपी करिश्मा अपार्टमेंट में इंद्रमणी कोल के अकाउंटेट विजय शेखर पांडेय के फ्लैट में दिनदहाड़े गोली चलाने वालों का सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है। विशेष टीम भी बनाई गई थी, लेकिन अब जांच भी रूक गई है। 11 जून की सुबह लगभग 10 से 11 के बीच में ब्रिज के ऊपर से फायरिंग की गई थी।

शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला था कि पिस्टल की जगह रायफल से गोली चलाई गई थी। हालांकि अब तक पुलिस को खाली कारतूस बरामद नहीं हो सका है। इस वजह से किस स्तर की बंदूक से गोली चली इस बात का पता नहीं चल सका है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के डीएसपी दिनेश सिंहा का कहना है कि मामले की जांच की गई है। कुछ संदिग्ध गाडि़यों की भी पतासाजी में टीम लगी है। हालांकि गोली चलाने की पुख्ता वजह पता नहीं चला सकी है।

- Install Android App -

बैलेस्टिक एक्सपर्ट लेजर गन से भी जांच की थी। लेजर गन से गोली चलाने की दिशा और एंगल की जानकारी जुटाई गई। वहीं यह भी देखा गया कि गोली शीशा से टकराने के बाद किस दिशा में गई होगी इसकी भी जांच की गई।

पंडरी ओवरब्रिज में सुबह 10 से 11 बजे के बीच घटना दिनांक को जितनी कार गुजरी है, उस संबंध में जानकारी जुटा कर जांच की गई है। पुलिस ने तीन किलोमीटर के दायरे के सीसीटीवी के माध्यम से जो फुटेज हासिल किए हैं। उनमें से आधा दर्जन कारों को पुलिस संदिग्ध मान कर जांच की, लेकिन सुराग अब तक नहीं मिला।