मकड़ाई एक्सप्रेस 24 रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र के वीआइपी करिश्मा अपार्टमेंट में इंद्रमणी कोल के अकाउंटेट विजय शेखर पांडेय के फ्लैट में दिनदहाड़े गोली चलाने वालों का सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है। विशेष टीम भी बनाई गई थी, लेकिन अब जांच भी रूक गई है। 11 जून की सुबह लगभग 10 से 11 के बीच में ब्रिज के ऊपर से फायरिंग की गई थी।
बैलेस्टिक एक्सपर्ट लेजर गन से भी जांच की थी। लेजर गन से गोली चलाने की दिशा और एंगल की जानकारी जुटाई गई। वहीं यह भी देखा गया कि गोली शीशा से टकराने के बाद किस दिशा में गई होगी इसकी भी जांच की गई।
पंडरी ओवरब्रिज में सुबह 10 से 11 बजे के बीच घटना दिनांक को जितनी कार गुजरी है, उस संबंध में जानकारी जुटा कर जांच की गई है। पुलिस ने तीन किलोमीटर के दायरे के सीसीटीवी के माध्यम से जो फुटेज हासिल किए हैं। उनमें से आधा दर्जन कारों को पुलिस संदिग्ध मान कर जांच की, लेकिन सुराग अब तक नहीं मिला।