ब्रेकिंग
हरदा विधायक डॉ. दोगने के निवास पर बनाई गई कावड़ यात्रा की रूपरेखा, हरिद्वार में बड़ा हादसा : मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 लोगों की मौत डेनवर-मियामी फ्लाइट में बोइंग 737 मैक्स के पहिये में लगी आग चीन में 24 घंटे में साल भर के बराबर बारिश, हजारों लोगों का किया रेस्क्यू बीजेपी को उसी के गढ़ में हराना अहम : राहुल गांधी हरदा:  संकटमोचन हनुमान मंदिर में नौ दिवसीय मास पारायण पाठ का होगा आगाज  नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश के लिये 29 जुलाई तक करें आवेदन कलेक्टर श्री जैन ने मसनगांव में खाद वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया आज इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खुलेंगे :  निचले क्षेत्र करीब के ग्रामो के लिए बाँध प्रबंध... न्याय मे अभियोजन का बहुत महत्व होता है न्यायाधीश तबस्सुम खान अधिवक्ता संघ ने एडीपीओ को दी भावभीनी व...

Cg news: साहू कृषि केन्द्र का ताला तोड़कर अज्ञात चोर ले उड़े 20 हजार, सीसीटीवी में कैद 3 युवक

कोमल सिंह Cg news: खेरागढ़ । अतरिया सहित आसपास क्षेत्रों में इन दिनों लगातार चोरी की वारदात बढ़ रही है. बुधवार की मध्य रात्रि तीन अज्ञात चोरों द्वारा बाजार अतरिया में साहू कृषि केंद्र का शटर गैस कटर से काटकर 20 हजार रुपये चोरी की गई है. घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह ट्रांसपोर्टर दुकान में सामान छोडऩे पहुंचे तब देखा कि शटर बीच से कटा हुआ था और सामान बिखरा हुआ था तब तत्काल ट्रांसपोर्टर ने साहू कृषि केंद्र के संचालक सचिन साहू को जानकारी दी. दुकानदार धमधा से बाजार अतरिया पहुंचकर पुलिस थाना खैरागढ़ में संपर्क किया. जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी राजेश देवदास एसआई शक्ति सिंह एवं प्रतिभा लहरे मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी खंगाला जिसमें तीन लोग पीपीई कीट पहने हुये दिखे जो गैस कटर से शटर काटकर दुकार के अंदर घुसे और 20 हजार रुपये नगद चोरी कर लिये. सीसीटीवी फुटेज में देखने से लगता है कि चोरी के आरोपियों ने पहले से प्लानिंग कर उक्त घटना को अंजाम दिया है.l। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।