ब्रेकिंग
Ladli Behna Yojana: 81 लाख बहनों के खाते में आए ₹1500, देखे पूरी खबर Ladli Behna Yojana 20th Installment Date: लाडली बहना योजना की 20वीं किस्त कब आएगी, जानें पूरी डिटेल Pushpa 2 की 1600 करोड़ के क्लब में धमाकेदार एंट्री, अब नंबर 1 बनने के लिए तोड़ने होंगे इन 2 फिल्मों ... MP Weather Update: अगले 4 दिन रहेगा मौसम का बिगड़ा मिजाज, 21 जिलों में बारिश और ओलों का अलर्ट, IMD क... MP Board Admit Card 2025: 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड जारी, जानें डाउनलोड करने का आसान तरीका! PM Kisan Yojana: अब किसानो के खाते में आएंगे ₹12,000? MSP को कानूनी दर्जा देने की मांग तेज, देखे पूर... Ladli Behna Awas Yojana: बीजेपी सरकार का बड़ा वादा अभी अधूरा, बहनें कर रहीं हैं पक्के मकान का इंतजार... हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा किया गया जूनापानी (भवरदी) मोरगढी सड़क मार्ग का निरिक्षण खिरकिया: भारतीय किसान संघ ने जे ई को सौंपा ज्ञापन जोगा में ‘‘हरदा जल महोत्सव’’ का हुआ शुभारंभ, पर्यटकों ने जिला कलेक्टर की सराहना की! स्थानीय छोटे दुक...

रात में चेकिंग :  डंफर मालिक ने पुलिस अधिकारी पर लगाए रुपए मांगने का आरोप, SP सहित कलेक्टर और आईजी को की शिकायत

हरदा। नर्मदा में रेत चोरी ओवर लोड वाहनों पर पुलिस कार्यवाही करती है। करना भी चाहिए। लेकिन जो व्यक्ति ईमानदारी से रॉयल्टी लेकर रेत का परिवहन कर लेकर जा रहा हो। उससे एंट्री के नाम कर जबरन पैसा वसूला जा रहा है।

शहर के एक डंफर मालिक ने एक शिकायत पत्र हरदा पुलिस अधीक्षक को सौंपा है। पत्र की प्रतिलिपि कलेक्टर आईजी और खनिज मंत्री को भी भेजी गई है।

शिकायत कर्ता वाहन मालिक लोकेश विश्नोई ने एक पुलिस अधिकारी एस. आई. रिपुदमन के ऊपर गंभीर आरोप लगाए है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे वाहन की रॉयल्टी निर्धारित मात्रा होने के बाद भी बेवजह मेरा वाहन थाने में खड़ा रखा। पुलिस अधिकारी जबरन पैसे की मांग कर रहे है। कार्यवाही की जाए। शिकायत कर्ता ने उसी दिन रात्रि पुलिस अधीक्षक के व्हाट्सएप पर भी शिकायत की थी।

 

क्या लिखा है शिकायत पत्र में ! 

प्रति

श्रीमान पुलिस अधिक्षक महोदय जी

हरदा जिला हरदा म०प्र०

 

- Install Android App -

में प्रार्थी लोकेश विश्नोई निवासी मानकर अस्पताल के पास हरदा का रहने वाला है मेरा डम्पर एम पी 47 ZC 2229 से अवैध वसूली को लेकर परेशान हूं। में रेत का काम रायल्टी के साथ निर्धारित मात्रा में लेकर करता हूँ। उसके उपरान्त भी हम लोगों की गाड़ी से रेता अवैध वसूली की जाती है। यह कार्य एसा. आई. रिपुदमन सर के द्वारा किया जा रहा है। मामला पूरा ऐसा है कि दिनॉक 21.12.2024 की रात्री को मेरा डम्पर रायल्टी एवं निर्धारित मात्रा ने रेता लेकर जा रहा था। जिसकी रायल्टी नम्बर Etp9164596411 है। साथ में ही दीपेन्द्र एवं पंकज के डम्पर भी जा रहे थे। ऐसे अन्य डम्पर भी निकले लगभग 8 से 10 इम्पर होगे। सभी को एस. आई. रिपुदम के द्वारा उड़ा फोरलाईन ब्रिज के नीचे रोका गया। रात्री के लगभग 2 से 3 बजे के बीच। वहां पर सभी डम्परों के ड्रायवर के दो हजार एक हजार रुपये लिये गये। जिन डंफर के ड्रायवर के द्वारा पैसे दिये गये। उन डम्परों को जाने दिया गया। मेरे डम्पर के ड्राइवर के पास पैसे नहीं थे। पेसे के लिये मेरे मोबाईल नम्बर पर ड्रायवर के नम्बर से कॉल सी करवाया किन्तु रिपुदमन सर के द्वारा हमेशा पैसे मांगने को लेकर परेशान हो गया था। मैने पैसे देने से मना कर दिया तो मेरे डम्पर को हरदा थाना ले जाकर खड़ा कर दिया गया। जबकि रॉयल्टी और मात्रा भी उचित थी। सभी दस्तावेजो की जाँच ड्राइवर के द्वारा करवा दी गई थी इसके उपरान्त भी वाहन को जाने नहीं दिया पैसे की मांग की नहीं देने पर मेरे ड्रायवर के साथ गाली गलौच की और थाना लेकर गये उसी समय बाकी दीपेन्द्र और अन्य लोगों क डम्परों को पैसे लेकर जाने दिया जिसका वीडियो डबल फाटक हरदा के केमरो में देखा जा सकता है। कि मेरे डंफर से पहले कितने डम्पर निकले और सिर्फ मेरा ड्रम्पार लाया गया। हम सभी निर्धारित मात्रा के अनुसार ही उचित रायल्टी से चलते है किन्तु उसक उपरान्त भी हम लोगों के साथ अवैध वसूली की जा रही । बोलते है कार्यवाही के नाम पर 5 दिन थाने में तुम्हारा डम्पर खड़ा कर देंगे। हम लोगों को किस्त बुकाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है मेरा डम्पर पिछले दो दिनों से कार्यवाही के नाम पर हरदा थाने में खड़ा है। जबकि मेरा वाहन वैध तरीके से चल रहा है। कृपया कर्यावाही कर इस अवैध वसूली के कृत्य से हम लोगों को मुक्त कराने का कष्ट करे चल रहा करें।

 

संलग्न 

1. जाँच प्रतिवेदन कार्यालय कलेक्टर खनिज शाखा हरदा जिला हरदा म०प्र०।

2 रायल्टी वाहन कंमाक एम पी 47 ZC 2229

 

प्रतिलिपि

1. खनिज मंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल ।

2 आई जी-महोदय ।

3 कलेक्टर महोदय जिला हरदा ।

दिनांक 24.12.2024