कमल युवा खेल महोत्सव की जिला स्तरीय प्रतियोगिता के अंतर्गत आज शतरंज ,वॉलीबॉल, टेबल टेनिस ,फुटबॉल एवं योगा का हुआ आयोजन
हरदा। कमल युवा खेल महोत्सव की जिला स्तरीय प्रतियोगिता के अंतर्गत आज शतरंज ,वॉलीबॉल, टेबल टेनिस ,फुटबॉल एवं योगा आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष संदीप पटेल , उदय सिंह चौहान ,जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा , बसंत सिंह राजपूत , विजय जेवल्या देवी सिंह सांखला , भूपेंद्र तोमर ज गौरव काशिव ,शुभम श्रीवास उपस्थित रहे जिला स्तरीय समस्त गतिविधियों में जिले के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
खेल महोत्सव में आयोजित हुए अलग-अलग खेलों में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे खिलाड़ी जो इस प्रकार है।
हैंडबॉल प्रतियोगिता में बालिका 14 से 19 वर्ग में जिला हैंडबॉल क्लब हरदा प्रथम रही द्वतीय स्थान पर अटल हेंडबाल क्लब एवं तृतीय स्थान पर गर्ल्स स्कूल क्लब हरदा रही ,19 से 25 वर्ग बालिका में कन्या शाला क्लब हरदा प्रथम ,पीएम कॉलेज क्लब हरदा द्वितीय ,कमल युवा 11 क्लब हरदा तृतीय स्थान पर रही, बालक वर्ग में 19 से 25 वर्ग में DSYW क्लब हरदा प्रथम स्थान पर , द्वतीय स्थान पर जिला हैण्डबॉल क्लब रहा एवं उत्कृष्ट बालक छात्रावास क्लब हरदा तृतीय स्थान पर रही,14 से 19 वर्ग बालक मे प्रथम स्थान पर अटल क्लब हरदा द्वितीय स्थान पर महात्मा गांधी क्लब हरदा तृतीय स्थान पर VIP हैंडबॉल क्लब हरदा रही, नहीं शतरंज प्रतियोगिता में 14 से 19 वर्ष बालिका वर्ग में मशिरा प्रथम स्थान ,सोनिया द्वितीय स्थान, प्राची तृतीय स्थान पर रही एवं 19 से 25 आयु वर्ग में प्रथम स्थान पर कनक, द्वितीय स्थान पर सुहागिता, तृतीय स्थान पर रेणुका रही बालक 14 से 19 वर्ष वर्ग में रामानुज प्रथम, अंश द्वितीय ,अनुज तृतीय स्थान पर रहे बालक वर्ग 19 से 25 वर्ष आयु में गणेश प्रथम, कृष्णा द्वितीय एवं विशाल तृतीय स्थान पर रहे।