छीपाबड़ : BJP पार्षद ने BJP पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल अध्यक्ष से की मारपीट जान से मारने की दी धमकी ! पुलिस ने पार्षद नितिन गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की
हरदा। जिले के छिपाबड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत दशहरा के दिन बीजेपी पार्टी के नपा परिषद खिरकिया पार्षद नितिन गुप्ता और भाजपा पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मंडल अध्यक्ष हरिओम बांके के बीच विवाद हो गया था। व्हाट्सएप ग्रुप पर डाली गई फोटो नाम से विवाद शुरू हुआ। उसके बाद नपा पार्षद नितिन गुप्ता ने एक ही दिन में दो बार फरियादी हरिओम पिता स्व. भागीरथ बांके जाति गुर्जर उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड क्र.09 गुर्जर छात्रावास के पास खिरकिया से दो बार मारपीट कर चोट पहुंचाई। और जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित फरियादी हरिओम ने रविवार रात्रि को थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई। बांके ने कहा कि में नगर पालिका खिरकिया में ठेकेदारी का काम करता हूँ । दिनाक 12/10/24 को दोपहर 03 बजे करीबन नगर परिषद् का रावण बनाकर अपने घर जा रहा था कि जैसे ही मे संकट मोचन मेडिकल दुकान के सामने पहुचा कि वहाँ पर खिरकिया का नितिन गुप्ता मिला और मुझसे बोला कि तुने मेरा नाम व्हाट्सअप ग्रुप मे क्यों नही दिया इसी बात को लेकर नितिन गुप्ता मुझे मां बहन की गंदी गंदी गालिया देने लगा जो सुनने में बुरी लगी मैने गाली देने से मना किया। तो नितिन गुप्ता ने मेरे साथ झूमा झटकी कर हाथ मुक्तो से सिर में मारा जिससे मेरे बांये हाथ के अंगूठे पर चोट आयी और नितिन ने मेरे बांये गाल पर दांत से काट लिया जिससे चोट आयी।
फरियादी हरिओम की शिकायत पर छिपाबड़ पुलिस ने आरोप नितिन गुप्ता पार्षद के खिलाफ अपराध क्रमांक 0380/24 भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 296 115(2) 118 (1) 351(2) के तहत केस दर्ज कर लिया है।