jhankar
ब्रेकिंग
हरदा न्यूज़ : सांसद खेल महोत्सव के तहत क्रिकेट लेदर बाल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने लगाए चौके छक्के हरदा न्यूज़ : आईटीआई में रोजगार मेला ‘‘युवा संगम’’ 11 दिसम्बर को लगेगा हरदा न्यूज़ : अधिकारी ‘‘परख एप’’ पर दर्ज करेंगे भ्रमण की जानकारी हरदा न्यूज़ : सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का गंभीरता से निराकरण करें अधिकारी हरदा न्यूज़ : अविवादित नामांतरण के मामले 30 दिन में निराकृत हों हरदा न्यूज़ : एमपी ई-सेवा एप पर मिलेंगी 26 विभागों की 500 सेवाएं हरदा न्यूज़ : आगामी 26 जनवरी तक सम्पूर्ण सुकन्या होगा हरदा जिला हंडिया : 22 वर्षीय युवक का मिला शव, पैर में करंट लगने के निशान — पुलिस जांच में जुटी भोपाल के युवक की हुई हिंदू धर्म में वापसी मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पन्ना नेशनल पार्क में नई कैंटर बसों का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पन्ना नेशनल पार्क में नई कैंटर बसों का किया उद्घाटन

पन्ना। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पन्ना नेशनल पार्क के मडला गेट से 10 नई वीविंग कैंटर बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अब इन बसों के जरिए पर्यटक जंगल सफारी का रोमांचक अनुभव और अधिक सुविधाजनक तरीके से ले सकेंगे। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में पर्यटन की सुविधाओं में लगातार विस्तार किया जा रहा है।

19 पर्यटकों के बैठने की व्यवस्था होगी

मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने पर्यटकों को एक और सौगात देते हुए प्रदेश के विभिन्न राष्ट्रीय उद्यानों में पर्यटन सुविधाओं के विस्तार की दिशा में अहम कदम उठाया है। जंगल सफारी के लिए 10 नई आरामदायक वीविंग कैंटर बसें उपलब्ध करायी हैं। इन कैंटर बसों में एक साथ 19 पर्यटकों के बैठने की क्षमता है। यह बसें अन्य सफारी वाहनों की तुलना में अधिक लंबी और ऊंची हैं, जिससे पर्यटकों को बेहतर दृश्य और अधिक आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा।

बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये बसें अधिक सुरक्षित मानी जा रही हैं। इन बसों की लंबाई और ऊंचाई भी अधिक है, जिससे सफर के दौरान पर्यटकों को ज्यादा जगह और आराम मिलता है। वहीं बच्चों और सीनियर सिटिजन्स के लिए यह बसें सुरक्षित और अनूठा अनुभव प्रदान करेंगी। इन बसों में बैठकर पर्यटक न केवल वन्यजीवों के विचरण का नजारा देख सकेंगे, बल्कि जंगल सफारी का एक सुखद और यादगार अनुभव भी कर सकेंगे।

- Install Android App -

ऑनलाइन बुकिंग न होने पर पार्क राउंड की सुविधा

10 नई वीविंग कैंटर बसों के संचालन से पर्यटकों को बड़ी सुविधा मिलेगी। ऑनलाइन बुकिंग न होने पर भी जंगल सफारी के आनंद और अनुभव से वंचित नहीं होंगे। ऑनलाइन स्लॉट जल्दी भर जाने से पर्यटकों को नेशनल पार्क पहुंचकर भी सफारी से वंचित होने जैसी असुविधा अब नहीं होगी।

नेशनल पार्कों के एंट्री गेट से ही बुकिंग की सुविधा

नई कैंटर बसों के संचालन के बाद अब पर्यटकों को नेशनल पार्क के गेट पर ही सफारी बुक करने की सुविधा मिलेगी। ऑनलाइन बुकिंग पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। इन वाहनों से जंगल सफारी का आनंद लेने के लिए प्रति व्यक्ति या प्रति राउंड लगभग 1150 से 1450 रुपये तक शुल्क देना होगा। ये 10 नई कैंटर बसें प्रदेश के प्रमुख नेशनल पार्कों और पर्यटन स्थलों जैसे बांधवगढ़, कान्हा, पेंच, पन्ना, परसिली (सीधी) सहित अन्य नेशनल पार्क और अन्य पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की सुविधा के लिए संचालित की जाएंगी।