ब्रेकिंग
हरदा विधायक डॉ. दोगने ने विधानसभा में उठाया प्रधानमंत्री आवास योजना और अवैध कालोनियों को वैध करने का... हरदा: ट्रेक्टर बाइक की भिड़त किसान दंपत्ति की मौत, खेत देखने हरदा से गुरंज घाट जा रहे थे दोनो पति पत... हरदा: जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक हुई सम्पन्न: 18 मार्च तक तवा डेम से मूंग फसल के लिये पानी छोड़न... MP Board छात्रों के लिए ज़रूरी खबर! कॉपियां जांचने के नियम बदले, शिक्षकों को करना होगा ये काम! किसानों की बल्ले-बल्ले! MP सरकार देगी 40 लाख किसानों को ब्याज-मुक्त लोन, जानिए कैसे मिलेगा फायदा MP ... इंदौर: पुलिस और वकीलों का विवाद गहराया: सोमवार को हाईकोर्ट और जिला अदालत के बाहर फोर्स तैनात Aadhar Voter Card Link: अब वोटर आईडी भी आधार से लिंक होगा, चुनाव आयोग ने कर दी तैयारी! हरदा: कर्मचारियों की समस्या निराकरण के लिये परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित करें : कलेक्टर श्री स... मप्र बोर्ड 10 वी 12वी परीक्षा की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन प्रारम्भ, मूल्यांकन पुर्ण करने 45 दिनो क... MP में लाडली बहनों को झटका! 3 लाख से ज्यादा महिलाएं योजना से बाहर, अब नहीं मिलेंगे 1250 रुपये!

CM शिवराज जी बैहर को जिला बनाओ: यदि चुनाव के पूर्व बैहर जिला नही बना तो चुनाव का होगा बहिष्कार – सूरज ब्रम्हे

बैहर 155 वर्ष पुरानी तहसील 30 वर्षो से क्षेत्र की जनता जिला बनाने की कर रही मांग

बालाघाट : पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत बैहर जिला बनाओ संघर्ष समिति के द्वारा बैहर को जिला बनाने की मांग को लेकर बैहर, बिरसा, परसवाड़ा, उकवा, गढ़ी, दमोह , सालेटेकरी, भंडेरी आदि ग्रामों को बन्द करने का आव्हान किया गया था। जिसमे क्षेत्र के व्यापारियों के समर्थन में पूरा क्षेत्र बन्द रहा। साथ ही क्षेत्र की जनता एवम जनप्रतिनिधि बैहर पहुंचकर बैहर के बस स्टैंड में आम सभा को सम्बोधित किया । जिसमे बैहर, बिरसा एवम परसवाड़ा क्षेत्र की जनता और जनप्रतिनिधि उपस्तीथ थे।

- Install Android App -

सभा को संबोधित करते हुवे बैहर जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक सूरज ब्रम्हे ने कहा की बैहर को 1867 में तहसील बनाया गया है।बैहर 155 वर्ष पुरानी तहसील है। बैहर में जिला बनाने के सभी मापदंड होने के बावजूद भी मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा बैहर को जिला नही बनाया जा रहा है जबकि मध्यप्रदेश में ही प्रदेश सरकार द्वारा बैहर से भी छोटी – छोटी तहसीलों को जिला बना दिया गया है। श्री ब्रम्हे ने कहा की यदि सरकार चुनाव के पूर्व बैहर को जिला नही बनाती है तो चुनाव का बहिष्कार करेगें । श्री ब्रम्हे की जिस तरह कुछ देश के गद्दारों के कारण देश को आजादी दिलाने में सौ वर्ष अधिक लगे थे। उसी तरह बैहर को जिला बनाने में कुछ स्वार्थी नेताओ के कारण समय लग रहा है।

बैहर जिला बनाओं संघर्ष समिति के अध्यक्ष अध्यक्ष एफ.एस. कमलेश ने सभा को संबोधित करते हुवे कहा की जब तक हम बैहर को जिला नही बना लेते हैं हम चैन की सांस नही लेंगे। क्योंकि बैहर को जिला बनाने की मांग विगत 30 वर्षों से बैहर जिला बनाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में बैहर क्षेत्र की जनता बैहर को जिला बनाने की मांग कर रही है। सभा को संरक्षक श्रीमती हिरासन उयके , महामंत्री मनोज सय्याम , युवा शाखा के अध्यक्ष रवि सोनी, जिला पंचायत सदस्य मनसाराम मडावी , सुनील टेकाम , उपाध्यक्ष साजन दास बोरकर, समाज सेवी बैराग सिंह टेकाम , समाज सेवी अशोक मसीह, पत्रकार इतवारी लाल श्रीवात्री , जिला पंचायत प्रतिनिधि डेल सिंह मरकाम, आदिवासी विकास परिषद के जिलाध्यक्ष दिनेश धुर्वे , युवा प्रकोष्ठ के संगठन महामंत्री शुभम उयके , सालेटेकरी जोन के अध्यक्ष देबी लाल पांचे आदि वक्ताओं ने सम्बोधित किया सभा में पूरे बैहर क्षेत्र के जीमेदार जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे थे। सभा समाप्ति के पाश्चात रैली के रूप मे नारे लगाते हुए एस.डी.एम. कार्यालय पहुंच कर मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन देकर बैहर को जिला बनाने की मांग की। ।