स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्र, गौशाला, पेयजल योजना व अस्पतालों का किया निरीक्षण
हरदा / कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने बुधवार को टिमरनी विकासखण्ड के दूरस्थ ग्रामों आम्बा, छिरपुरा, खात्माखेड़ा, बड़वानी, बोथी, आलमपुर, बोरी, केलझिरी व रहटगांव का दौरा कर वहां शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। इस दौरान उन्होने शासकीय स्कूल, अस्पताल, आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण भी किया। भ्रमण के दौरान एसडीएम टिमरनी श्री संजीव नागू, जनपद सीईओ सुश्री चेतना पाटिल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
स्कूलों की सफाई, पुताई का कार्य तत्काल शुरू करें
ग्राम आलमपुर में कलेक्टर श्री सिंह ने रोजगार गारंटी योजना व 15 वे वित्त आयोग के तहत प्राप्त राशि से 10.74 लाख रूपये की लागत के तालाब निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होने पंचायत सचिव को तालाब में मछली उत्पादन व सिंघाड़ा उत्पादन कर आय प्राप्त करने के लिये कहा। उन्होने आलमपुर की माध्यमिक शाला निरीक्षण के दौरान शाला भवन की रंगाई पुताई व सफाई कराने तथा खाली पड़े मैदान की घास कटवाकर खेल मैदान तैयार कराने के निर्देश पंचायत सचिव को दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने स्कूल में बच्चों से चर्चा कर मध्यान्ह भोजन वितरण, साइकिल वितरण, गणवेश वितरण तथा दंत शक्ति अभियान के तहत टूथ ब्रशिंग के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान बच्चों ने उन्हें पहाड़े सुनाए तथा गुणा भाग के सवाल करके दिखाए। कलेक्टर श्री सिंह ने उप स्वास्थ्य केन्द्र आलमपुर का भी निरीक्षण किया।
पेयजल योजना शीघ्रता से पूर्ण कर पंचायत को हेण्ड ओवर करने के निर्देश दिये
कलेक्टर श्री सिंह ने माध्यमिक शाला बड़वानी का निरीक्षण भी किया। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत समस्या है। विद्युत आपूर्ति व्यवस्थित न होने से सिंचाई में दिक्कत आ रही है। ग्रामीणों ने गांव में नया विद्युत ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की। उन्होने ग्राम बड़वानी में मिडिल स्कूल परिसर में स्थित मैदान का समतलीकरण कराकर उसे खेल मैदान के रूप में तैयार करने के निर्देश पंचायत सचिव को दिये। उन्होने बड़वानी के उप स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया। ग्राम बड़वानी में कलेक्टर श्री सिंह ने जल जीवन मिशन के तहत संचालित पेयजल योजना का भी निरीक्षण किया तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पेयजल योजना के शेष कार्यों को पूर्ण कर पंचायत को हेण्ड ओवर करें।
केलझिरी के आंगनवाड़ी केन्द्र की व्यवस्थाओं की सराहना की
कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम केलझिरी की आंगनवाड़ी का भी निरीक्षण किया तथा बच्चों को टॉफी, बिस्किट वितरित किये और बच्चों से पोषण आहार वितरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होने केलझिरी आंगनवाड़ी केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं व व्यवस्थाओं की सराहना की। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री संजय त्रिपाठी भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री सिंह ने रहटगांव के एल.एन. पालीवाल हायर सेकण्ड्री स्कूल का भी निरीक्षण किया तथा विद्यार्थियों के लिये प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों हेतु जरूरी पुस्तकें उपलब्ध कराने के संबंध में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी और प्राचार्य को निर्देश दिये।
कुपोषित बच्चे को एनआरसी में भर्ती कराने के दिये निर्देश
कलेक्टर श्री सिंह ने छिरपुरा आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होने गांव में नवनिर्मित आंगनवाड़ी केन्द्र भवन भी देखा और आंगनवाड़ी केन्द्र को नये भवन में शिफ्ट करने के निर्देश दिये। उन्होने गांव में 37.84 लाख रूपये लागत से निर्मित संत सिंगाजी गौशाला का भी निरीक्षण किया तथा गौशाला के चारा व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिये। ग्राम खात्माखेड़ा की मिनी आंगनवाड़ी के निरीक्षण के दौरान एक कुपोषित बच्चा मिला जिसे उन्होने पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम बोथी के आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण भी किया। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि मुनगा पावडर बच्चों को घोलकर पिलाने से उनके कुपोषण के स्तर में सुधार आया है। उन्होने पंचायत सचिव को आंगनवाड़ी भवन की मरम्मत तथा रंगाई पुताई कराने के लिये भी कहा। उन्होने बोथी के स्कूल का भी निरीक्षण किया। ग्राम बोथी में उन्होने पंचायत भवन व उप स्वास्थ्य केन्द्र भी देखा। स्वास्थ्य कार्यकर्ता से उन्होने टीकाकरण के संबंध में जानकारी ली। ग्राम आम्बा में कलेक्टर श्री सिंह ने प्राथमिक शाला तथा आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया।