ब्रेकिंग
हरदा: हंडिया व रहटगांव के रोजगार मेलों में 46 युवा चयनित हुए हरदा: खनिज विभाग ने रेत के अवैध परिवहन करते एक ट्रेक्टर किया जप्त कलेक्टर श्री सिंह बोले वनग्रामों में कैम्प लगाकर ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलायेंगे ! वनग्... अपूर्ण पेयजल योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करें, पूर्ण पेयजल योजनाओं को पंचायतों को सौंपें कलेक्टर श्री सिं... Kheti kisani: खिरकिया : महिला किसान दिवस महिला कृषकों ने खेती में अपने- अपने अनुभव साझा किये शरदसुपरमून सबसे चमकीला और सबसे बड़ा दिखेगा आज (17 अक्‍टूबर ) शाम – सारिका हंडिया: ग्राम हंडिया के वार्ड क्रमांक 8 में 8 दिनों से पेयजल व्यवस्था ठप्प, परेशान होकर महिलाएं पहुं... अगर बनना है करोड़पति तो इन मूर्तियो को घर मे करे स्थापित, किन 7 मूर्तियां घर मे होती माँ लक्ष्मी की क... Ladli Behna Yojana: दीपावली का त्यौहार सामने है लाड़ली बहनो की उम्मीद बड़ी क्या इस दिवाली पर मिलेगे ... Shadi Loan Yojana: शादी के लिए सरकार देगी 40 लाख रुपए का लोन, ऐसे करे आवेदन

अपूर्ण पेयजल योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करें, पूर्ण पेयजल योजनाओं को पंचायतों को सौंपें कलेक्टर श्री सिंह ने पीएचई के अधिकारियों को दिये निर्देश

हरदा: कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जल जीवन मिशन के तहत संचालित पेयजल योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान उन्होने निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन की जो पेयजल योजनाएं अधूरी हैं, उन्हें शीघ्रता से पूर्ण करें तथा पूर्ण हो चुकी पेयजल योजनाओं को चालू कर पंचायत को हस्तांतरित करें। उन्होंने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री पवन सुत गुप्ता को निर्देश दिए कि पेयजल पाइपलाइन के लिए जहां-जहां सड़क खोद दी गई हैं उन्हें तत्काल सही कराया जाए, ताकि ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि पानी की टंकी निर्माण के लिए जहां-जहां भूमि की आवश्यकता है, उसके प्रस्ताव भेजे जाएं ताकि भूमि का आवंटन किया जा सके। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती सविता झानियां भी उपस्थित थी।

- Install Android App -

कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिये कि पानी की टंकियों की नियमित सफाई की व्यवस्था की जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिए कि जो ठेकेदार निर्माण कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं, तथा धीमी गति से कार्य कर रहे हैं, उन्हें ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही की जाए।

कार्यपालन यंत्री श्री गुप्ता ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत जिले के 98,000 परिवारों को नल से जल उपलब्ध कराया जाना है, जिसमें से 81000 परिवारों को कनेक्शन दिया जा चुका है। शेष का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि हरदा जिले में 4310 हैंडपंप चालू स्थिति में है। उन्होने बताया कि 458 ग्रामों में नल जल योजना स्वीकृत हैं, जिसमें से 230 में कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 228 ग्रामों में कार्य प्रगति पर है। पूर्ण कुल 230 नल जल योजनाओं में हरदा विकासखण्ड की 82, खिरकिया की 88 तथा टिमरनी विकासखण्ड की 60 नल जल योजना शामिल है। इनमें से 184 नल जल योजनाएं पंचायतों को हस्तांतरित हो चुकी हैं। जिनमें हरदा विकासखण्ड की 64, खिरकिया की 74 तथा टिमरनी विकासखण्ड की 46 नल जल योजना शामिल है।