टिमरनी– उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ 2024-25 में मेले में देश भर के साधु संत जुट रहे हैं और लाखों की संख्या में श्रद्धालु भी वहां पहुंच रहे हैं। देश के साधु संतों में बड़ा ही उत्साह नजर आ रहा है। आज नगर टिमरनी में इंदौर वाले स्वामी नामदेव दास त्यागी उर्फ कंप्यूटर बाबा वार्ड नंबर 10 में निवासरत नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अरुण जायसवाल के निवास पर पधारकर प्रयागराज महाकुंभ मेले में आने का आमंत्रण दिया। बाबा इंदौर से होते हुए टिमरनी पहुंचे और बड़े ही उत्साह के साथ वह आगे बढ़ रहे हैं लोगों को महाकुंभ मेले में आने का निमंत्रण दे रहे हैं। बाबा पूर्व में महामंडलेश्वर के पद पर भी विराजमान रहे उन्हें शिवराज सरकार में राज्य मंत्री दर्जा का पद भी मिला था।
कंप्यूटर बाबा स्वामी नामदेव त्यागी उन धार्मिक नेताओं में से एक हैं जिन्हें राज मंत्री का दर्जा दिया गया था, आपने गौ हत्या को लेकर भी नाराजगी व्यक्त की और गौ माता को राजमाता का दर्जा देने का आवाहन किया। बाबा लैपटॉप, हेलीकॉप्टर, फेसबुक के शौकीन हैं। राजनीति और सोशल मीडिया पर भी बने रहते हैं। वार्ड नंबर 10 के लोगों ने बाबा का स्वागत किया। इस दौरान युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल जायसवाल ओम सोलंकी विष्णु नामदेव गिरीश घुरे जितेंद्र सोनकिया नप पार्षद हीरा घुरे अन्नु नायर बंटी रहड़वा राजेश योगी नाथ बाबा एवं वार्ड क्रमांक 10 के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।