ब्रेकिंग
इंदौर-बैतूल हाईवे पर कालीसिंध में गिरी कार,  हादसे मे दो की मौत और दो घायलों को किया इंदौर रेफर सीहोर:समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए हरदा जिले से अवैध रूप से लाया जा रहा मूंग जब्त हरदा: राजपूत छात्रावास के अंदर निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया , पुलिस वालो ने , समाज ने सीएम से मा... हरदा बिग न्यूज: जिले में धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी जीवन सिंह शेरपुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,  पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छो... आज से सीएम डॉ. मोहन यादव 7 दिवसीय विदेश यात्रा पर होगे रवाना नीमखेड़ा में मूंग खरीदी केंद्र की मांग, किसानों का अनुठा (अर्धनग्न) प्रदर्शन और चक्काजाम मूंग खरीदी नहीं होने से आक्रोशित थे किसान ,तीन अलग-अलग स्थानों पर किया चक्काजाम, वाहनों की लंबी कतार... अंतर्राष्ट्रीय सन्त सम्मान से सम्मानित हुए स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्म गिरि, ( भारत और नेपाल को हिन्दू... करणी सेना के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही अन्यायपूर्ण एवं अत्यंत निंदा जनक :- हरदा विधायक डॉ...

एशिया में कोरोना महामारी ने एक बार फिर दी दस्तक!  हॉन्गकॉन्ग, सिंगापुर और थाईलैंड में कोरोना के मामलों में आई तेजी

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 दिल्ली। कोरोना मौत का दूसरा नाम कहो तो कोई अतिश्योक्ति नही होगी। वर्ष 2020 मे कोरोना से पूरी दुनिया में हजारो मौत हुई थी। वही कोरोना एक बार फिर पैर पसार रहा है। जानकारी के मुताबिक एशिया में चीन के हांग कांग सिंगापुर थाईलैंड मे कोरोना के मरीज मिले है। इन देशों के अस्पतालों में भीड़ बढ़ने से लेकर मौतों की संख्या में भी काफी तेजी से इजाफा हुआ है। ऐसे में सवाल उठने लगा है कि क्या कोरोना महामारी की नई लहर दुनिया में फैलने की तैयारी कर रही है…?

हॉन्गकॉन्ग में ऐसे हैं हालात

हॉन्गकॉन्ग में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पिछले एक साल में अपने हाईएस्ट लेवल पर पहुंच गई है. इसके अलावा वायरल लोड में इजाफे से लेकर अस्पतालों में भीड़, गंभीर मामलों की संख्या और मौतों के मामले भी काफी तेजी से बढ़े हैं. 3 मई को खत्म हुए सप्ताह तक हॉन्गकॉन्ग में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 31 दर्ज की गई है.

- Install Android App -

सिंगापुर में भी बढ़ रही दिक्कत

सिंगापुर की बात करें तो यहां कोविड-19 के केस में 28 पर्सेंट इजाफा हुआ है. मई के पहले सप्ताह में संक्रमित मरीजों की संख्या 14,200 के पार पहुंच चुकी है. वहीं, इसी दौरान अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या भी 30 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कमजोर इम्युनिटी की वजह से कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है,हालांकि, उन्होंने इस बात की की पुष्टि की कि ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि मौजूदा वैरिएंट पहले की तुलना में ज्यादा संक्रामक या गंभीर हैं।

क्या भारत पर भी मंडरा रहा खतरा ?

एशिया के कई देशों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या भारत पर भी खतरा है । अगर आंकड़ों पर गौर करें तो चिंता की कोई बात नहीं है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आधिकारिक डैशबोर्ड के मुताबिक, भारत में अब तक कोविड-19 के सिर्फ 93 मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं, देश में कोरोना महामारी की नई लहर के कोई संकेत नहीं हैं।