ब्रेकिंग
झाबुआ : जिले में लगतार अवैध शराब के विरूद्ध में अभियान जारी: 121 पेटी अवैध शराब की पेटी जब्त  सिवनी मालवा: कॉलोनी बनाने के लिए काट दिए हरे भरे पेड़: जिम्मेदार बोले जांच करा कर की जायेगी कार्रवाई  हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं Harda news: रेलवे स्टेशन के सामने सौंदर्यीकरण के नाम पर 45 दुकानदारों को बेदखली के आदेश! कांग्रेस प्... शराब: जहरीली शराब से 14 लोगों की मौत!  पुलिस ने 6 आरोपियो को किया गिरफ्तार! आज का मौसम दिल्ली पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में हीटवेव का खतरा तो मध्य भारत मे आँधी बारिश की सम्भावन... Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों को 1250 रुपए की 24वीं किस्त मिलने वाली है, जानें तारीख और पूरा अपडे... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 13 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा विधायक डॉ. दोगने ने किया विकास कार्यों का भूमि पूजन किया

COVID-19 4th wave : 24 घंटे में 227 नए केस, 2 की मौत, क्या भारत में आकर रहेगी चौथी लहर?

COVID-19 4th wave : कोरोना महामारी ने एक बार फिर पलटवार किया है। चीन के साथ ही जापान, अमेरिका में हालात बेकाबू होते नजर आ रहे हैं। COVID BF.7 के रूप में नया वेरिएंट भारत में मिल गया है। केस फिर बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 227 नए मरीज मिले हैं जबकि 2 की मौत हुई है। यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इससे पहले 24 घंटों में 201 नए मरीज सामने आए थे। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि क्या भारत में भी कोरोना की चौथी लहर आने वाली है? इसी आशंका के बीच केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने कमर कस ली है। केंद्र के निर्देश पर सभी राज्यों के अस्पतालों में व्यवस्था पुख्ता की जा रही है। ऑक्सीजन के साथ ही जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। सभी राज्यों को अपने यहां के अस्पताल में मॉक ड्रिल कर 27 दिसंबर तक केंद्र सरकार को रिपोर्ट पेश करना है।

केंद्र सरकार के निर्देश के बाद चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग से आने वाले यात्रियों को आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है।

- Install Android App -

बिहार में हवाई अड्डों के साथ ही रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों पर रैंडम कोविड टेस्ट किए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए हैं। राज्य में कोरोना का कोई नया मरीज सामने नहीं आया है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए मॉल, शॉपिंग सेंटर और सिनेमा हॉल को एडवाइजरी भी जारी की गई है।

गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों पर जांच बढ़ाने का निर्देश दिया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महामारी के खिलाफ तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक करने जा रहे हैं। बैठक में कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र विधानसभा को सूचित किया है कि महाराष्ट्र सरकार जल्द ही कोविड की स्थिति की निगरानी के लिए एक टास्क फोर्स का गठन करेगी। राज्य सरकार इस पर केंद्र सरकार और उसकी एजेंसियों के साथ समन्वय करेगी।