ब्रेकिंग
वसूली के लाखों रुपये देखकर कर्मचारी को आया लालच,  लाखो की चोरी की! पत्नी के शौक पूरे करने के लिए की ... एसपी कार्यालय पहुंचा पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल, उत्तम गिरी के साथ मारपीट मामले में निष्पक्ष जांच ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 14 नवंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: किसानो के लिए अच्छी खबर : गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रूपये निर्धारित। पढ़े पूरी खबर हरदा: राजस्व मामलों का समय सीमा में निराकरण करें व दौरे करें, अन्यथा होगी कार्यवाही:  कलेक्टर श्री स... हरदा: खनिज विभाग की कार्यवाही रेत के अवैध परिवहन में शामिल 2 ट्रेक्टर ट्रॉली जप्त की हरदा: सड़क दुर्घटना में सास और दामाद की मौत, सुबह सुबह सड़क किनारे पानी के गड्डे में मिली लाश और बाइ... श्री खेड़ापति प्रभात फेरी मंडल के सफलतापूर्वक 2 वर्ष पूर्ण!  मंदिरों की परिक्रमा कर निकलते हैं श्रद... MP NEWS: लूट और चोरी के मामले में दो बदमाश गिरफ्तार, तीन मोटरसाइकिल जब्त!  हरदा: प्रकृति प्रेमी आयकर अधिकारी गिन्नारे ने जीव प्रेम दिखाते हुए बचाई घोड़ापछाड की जान !  देखे वीडि...

Credit Card Used : Shopping करते समय सावधानी से करें क्रेडिट कार्ड का उपयोग, एक छोटी सी गलती से होगा नुकसान

Credit Card Used : फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो चुकी है। काफी ऐसे लोग होंगे जो कि शॉपिंग के लिए तैयारी बना रहे होगे। ऐसे में अगर आप इस बार त्योहार के सीजन में शॉपिंग करने के लिए जाते हैं तो आपको काफी सावधान रहना होगा। इसके साथ में क्रेडिट कार्ड का उपयोग पर शॉपिंग के लिए करते समय काफी साारे लाभ और उसके नुकसान की भी जानकारी करनी होगी। ऐसे में जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल इस फेस्टिवल सीजन में शॉपिंग के लिए करते हुए किन-किन बातों का ध्यान रखना होगा।

बनाएं बजट

इस त्योहार के सीजन में जब भी शॉपिंग क्रेडिट कार्ड के द्वारा करें तो इसका बजट जानकर चलें। बिना किसी बजट के शॉपिंग करने से आपका बजट बिगड़ भी सकता है और लोगों के लाभ की जगह फाइनेंशियल भार भी पड़ता है। ऐसे में क्रेडिट कार्ड के द्वारा ही उतनी ही शॉपिंग करें जितनी की वापस कर चुके हैं।

क्रेडिट कार्ड लिमिट

- Install Android App -

वहीं बता दें सभी क्रेडिट कार्ड की एक लिमिट होती है। इसमें लिमिट में रहकर ही भुगतान किया जाता है। ऐसे में जब आप शॉपिंग करते हैं तो क्रेडिट कार्ड की लिमिट का भी काफी ध्यान रखा जाता है। इसमें कहीं ऐसा न हो कि आप अपनी क्रेडिट कार्ड की लिमिट से अधिक शॉपिंग करने में लग जाएं। क्रेडिट कार्ड लिमिट से अधिक खर्च करने पर पेनाल्टी का भी सामाना करना पड़ सकता है।

रिवॉर्ड और डिस्काउंट

वहीं क्रेडिट कार्ड के द्वारा पेमेंट करने पर काफी रिवॉर्ड और डिस्काउंट भी प्रप्त होता है। इस त्योहार के सीजन में अलग-अलग ऑफर और डिस्काउंट भी लोगों को प्राप्त हो रहे हैं। इस प्रकार जब भी आप शॉपिंग करें तो रिवार्ड और डिस्काउंट का भी ध्यान रखें जिससे कि आपको लाभ मिल सके।

सही क्रेडिट कार्ड का करें इस्तेमाल

सही क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अलग-अलग क्रेडिट कार्ड के द्वारा किया जाता है। आपके पास भी एक से अधिक क्रेडिट कार्ड मौजूद हो सकते हैं। ऐसे में शॉपिेंग करते समय आपको किन क्रेडिट कार्ड के द्वारा अधिक से अधिक लाभ मिल रहा है उसी का अच्छे से उपयोग करें।