शहर में अवैध शराब का काला कारोबार बहुत तेजी से फल फूल रहा हैं। पुलिस को लगातार शिकायते मिल रही थी। इधर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक शराब तस्करों की गैंग का पर्दाफाश कर 6 लोगो को गिरफतर किया है।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 रायपुर। पुलिस ने तस्करों के पास से 113 बोतल अंग्रेजी शराब, 7 मोबाइल जब्त किया है। ये तस्कर बस में शराब से भरा कार्टून में कोलकाता से रायपुर ला रहे थें इनमें से 3 ओडिशा और 3 रायपुर के है।
यात्री बस में कार्टून में छुपाकर शराब लाते थे
मंदिर हसौद पुलिस थाना प्रभारी रोहित मालेकर ने बताया कि बुधवार को सूचना मिली थी कि ओडिशा से रायपुर की ओर आने वाली बस ग्रांड स्लीपर में अवैध रूप से शराब परिवहन किया जा रहा है। पुलिस की संयुक्त टीम ने मंदिर हसौद टोल नाका के पहले वाहनों की जांच शुरू की।स्लीपर बस में कार्टूनों में पैक कर करीब 113 बोतल अंग्रेजी शराब मिली। ओडिशा के बस चालक प्रेमाचंद परीडा, कंडेक्टर कैलाश चंद्र नायक शराब से संबंधित वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाए।
पति द्वारा शराब बुलाकर ग्राहकों को बेची जाती है
पूछताछ करने बताया कि शराब की बोतल का कार्टून ओडिशा के खुरदा प्रशांत कुमार बरार;ने भेजी है रायपुर के गगनप्रीत सिंह कौर पति अमन उर्फ शरणजीत सिंह;के लिए भेजी जा रही है। पुलिस ने गगनप्रीत सिंह पूछताछ की। उसने बताया कि यह शराब से भरे कार्टून बुलाकर पति द्वारा बेचे जाते है। पुलिस द्वारा सरणजीत सिंह होरा, जग साहेब सिंह को कार के साथ और प्रशांत कुमार बरार को गिरफ्तार कर लिया गया।जबकि फरार गुड्डू सिंह की तलाश की जा रही है।