हरदा खिरकिया। पोखरनी रेलवे पुल के नीचे नाले में एक व्यक्ति का शव मिला है। जिसकी ग्राम कोटवार से सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा सूचना की तस्दीक की गई एवं नाले से लाश को निकलवा कर मर्चुरी में रखा गया है।
छिपावड पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार नाले के किनारे पर ही एक पर्स, एक पानी की खाली बोतल और बेल्ट पड़ा हुआ मिला।साथ ही पास में कहीं शौच करने के चिन्ह भी थे। पर्स में मिले आधार कार्ड पर नाम सुदर्शन पिता अशोक उम्र 40 से 45 वर्ष गौर बाटा अंकलेश्वर गुजरात अंकित है। आधार कार्ड मृतक का है या नहीं यह तस्दीक के बाद ही पता चलेगा।
फिलहाल पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्त के लिए आधार कार्ड के पते से गुजरात के संबंधित थाना क्षेत्रों को सूचना भेजकर मृतक के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
Harda big news: नेशनल हाईवे 47 पर ट्रक ओर बाइक की भिड़त , ट्रक भी पलटा ,एक की मौत एक गंभीर घायल