Big News: भारी बारिश से दिल्ली कोचिंग सेंटर मे भराया पानी, 3 IAS अभ्यर्थियों की मौत, कोचिंग सेंटर के बेसमेट मे भराया था पानी!
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 नई दिल्ली : नगर निगम (एमसीडी) ने एक्शन लेते हुये ओल्ड राजेंद्र नगर में करीब 13 अवैध कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया। ज्ञात हो कि शनिवार की शाम को राव आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन अभ्यर्थियों की मौत हो गई थी। राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी में डूबकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले दो छात्राओं और एक छात्र की मौत हो गई।
थार ने तोड़ा कोचिंग का दरवाजा –
इस मामले में पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि सड़क पर जलभराव के दौरान एक थार गाड़ी के तेज रफ्तार में टर्न लेने के दौरान ही कोचिंग सेंटर के गेट का दरवाजा टूट गया था। दरवाजा टूटने से बहुत तेज रफ्तार से पानी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में घुस आया था। पुलिस ने थार के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी से गाड़ी की पहचान की गई है।
बिल्डिंग मालिकों से होगी पूछताछ –
बिल्डिंग के चार मालिकों से भी पूछताछ की जाएगी, जिन्होंने राव आईएएस कोचिंग सेंटर के मालिक को किराए पर अपनी बिल्डिंग उठा रखा है। शनिवार की शाम तेज बारिश के कारण राजेंद्र नगर में सड़क पर काफी पानी भर गया था जिससे बेसमेंट में पानी घुस जाने से लाइब्रेरी में पढ़ रहे तीन विधार्थियों की मौत हो गई थी। यह जानकारी पुलिस की जांच पर आधारित है। 27 जुलाई दिन शनिवार को हुई इस दुर्घटना में तीन अभ्यर्थियों तानिया सोनी (25), श्रेया यादव (25) और नवीन डेल्विन (28) की मौत हो गई थी। पानी से कोचिंग सेंटर का कांच का गेट टूट गया था। कोचिंग सेंटर के बाहर सड़क पर भारी जलभराव के बाद बेसमेंट में पानी भर गया।
MP News: नर्मदा नदी ब्रिज से कूदी युवती, नदी में था तेज बहाव, मछुआरे ने नाव से बचाया!