Delhi Weather Alert: भारी बारिश के चलते 3 घण्टे डूबी दिल्ली, सभी शैक्षणिक संस्थानों का अवकाश किया घोषित
मौसम का पूर्वानुमान भी हुआ फेल जमकर बरसे बादल, चौक चौराहो और पुल के नीचे जल भराव राजधानी मे वर्षा का रेड अलर्ट जारी –
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 दिल्ली : मौसम मे अचानक हुये बदलाव ने मौसम विभाग का पूर्व अनुमान ही बदल दिया। दिल्ली मे बुधवार को झमाझम बारिश हुई जिससे एक तरफ उमस भरी गर्मी से राहत मिली लेकिन दूसरी ओर ये लोगो के लिये आफत बन गई। पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में सबसे ज्यादा तीन घंटे में 119 मिमी वर्षा हुई।
स्कूलो मे अवकाश किया घोषित –
दिल्ली मे भारी बारिश के चलते सरकार को 1 अगस्त बृहस्पतिवार को स्कूल बंद रखने का आदेश देना पड़ा। जानकारी के अनुसार बुधवार को मौसम ने दिन भर तेज धूप में उमस ने हाल बेहाल किए रखा। शाम को बारिश इतनी हुई कि दिल्ली में कई जगहों पर जलभराव हो गया और जाम लगा। सरकार की मंत्री आतिशी ने देर रात को सोशल साइट एक्स पर पोस्ट कर बताया कि बुधवार को भारी बारिश के कारण और बृहस्पतिवार को बारिश के पूर्वानुमान के कारण राजधानी के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे।
मौसम विभाग ने येलो को रेड अलर्ट में बदला –
तेज बारिश के कारण मौसम विभाग को चार जिलों- उत्त्तर पश्चिमी, उत्तर पूर्वी, दक्षिणी पश्चिमी और दक्षिणी पूर्वी जिलों के लिए यलो अलर्ट को बदलकर रेड अलर्ट जारी करना पड़ा। इस झमाझम वर्षा ने उमस एवं गर्मी से तो राहत दिलाई, लेकिन साथ- साथ जनजीवन भी अस्त व्यस्त कर दिया। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया है।
सिर्फ बादल छाए रहने का था पूर्वानुमान भी निकला गलत –
मौसम विभाग का पूर्वानुमान था कि बुधवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम एवं कहीं कहीं मध्यम से भारी वर्षा होगी। लेकिन इसके विपरीत सुबह ही धूप निकल गई थी, जो दिन चढ़ने के साथ और तेज होती गई। इसके चलते उमस का स्तर भी बढ़ता गया।
Big Breaking News: IAS पूजा खेड़कर धोखाधड़ी के आरोप मे नौकरी के लिए हुईं अयोग्य!