हरदा: भादूगांव के शासकीय तालाब को अतिक्रमण मुक्त करने एवं जल संवर्धन योजना से जोड़ने की उठी मांग, जयश ने कलेक्टर को लिखा पत्र
हरदा। आज ग्राम भादूगांव, तहसील रहटगांव के आदिवासी ग्रामीणों एवं जयस संगठन द्वारा एक ज्ञापन हरदा कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी टिमरनी को सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से ग्राम के शासकीय तालाब की भूमि खसरा नंबर 235(s), रकबा 0.8900 हेक्टेयर, को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह तालाब न केवल कृषि कार्यों और पशुओं के लिए महत्वपूर्ण जल स्रोत है, बल्कि पूरे गांव की जीवन रेखा है। दुर्भाग्यवश, कुछ प्रभावशाली लोगों ने इस शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर लिया है, जिससे आमजन को जल संकट एवं आवागमन की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
जयस संगठन एवं जयस के जिला अध्यक्ष राकेश ककोडिया ने प्रशासन से मांग की है कि शासकीय भूमि का शीघ्र सीमांकन कर अतिक्रमण हटाया जाए और इस भूमि को ग्राम पंचायत भादूगांव को सौंपा जाए, जिससे इसे जल संरक्षण, मत्स्य पालन, पशुपालन और अन्य जनकल्याणकारी कार्यों के लिए उपयोग में लाया जा सके।
जयस ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को बाध्य होगे।