Dewas News: रील बनाने वाले युवक की हुई पिटाई विडियो वायरल करने से किया था मना, पीड़ित ने थाने मे शिकायत की तो कहा घटना इंदौर की है
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 देवास : जिले के सोनकच्छ थानांतर्गत ग्राम पिपल्या बक्सु निवासी युवक गोविंद की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार गोविंद विडियो क्रियेटर है जो सोशल मीडिया पर कॉमेडी रील पोस्ट करता है और उसके 40 हजार से अधिक फॉलोवर्स भी हैं।
बताया जा रहा है कि कुछ दिनो पूर्व गोविंद ने एक वीडियो वायरल किया था, इस विडियो को वायरल करने के लिए उसे मना किया जा रहा था। इसी विवाद को लेकर उसे इंदौर बुलाया गया था जहा लोगो द्वारा उसकी पिटाई की इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। इसके बाद पीड़ित गोविंद ने थाने में शिकायती आवेदन दिया है। मामले मे टीआई श्यामचंद्र शर्मा ने बताया कि मारपीट का घटना स्थल इंदौर का है, इंदौर की पुलिस इस मामले में उचित कार्यवाही करेगी।