मकड़ाई एक्सप्रेस 24 डिंडौरी। मौसम में अचानक बद लाव आया है मप्र के कुछ स्थानों पर बारिश हुई है। मंगलवार की दोपहर में डिंडोरी बारिश हुई इसके साथ काबूली चने के आकार के औले भी गिरे। सुबह तो मौसम साफ था । करीब 12 बजे अचानक मौसम पूरा बदल गया। तेज हवाएं चलने के साथ बारिश हुई और इस दौरान कुछ स्थानों पर औले गिरे है।
कलेक्टर मिश्रा ने ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्र का किया निरीक्षण
इस बारिश के बाद से यहां के वातावरण में नमी आ गई हैं कुछ स्थानों पर हलकी फुलकी बारिश अभी भी हो रही है। इधर ओलावृष्टि के बाद कलेक्टर विकास मिश्रा ने मंगलवार को जनपद डिंडौरी के ग्राम पंचायत नारायनडीह अन्तर्गत ग्राम बासी देवरी, टिकरी, पिपरी और नारायनडीह में ओलावृष्टि से प्रभावित फसल का निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को ओलावृष्टि की स्पेशल गिरदावरी कराने और किसानों को मुआवजा राशि देने के निर्देश दिए।